रीवा जिले में कमजोर पड़ती कांग्रेस पूर्व जिला अध्यक्ष भाजपा में हुए शामिल !
रीवा। कांग्रेस के पूर्व जिला अध्यक्ष और दो बार सेमरिया से विधानसभा चुनाव लडऩे वाले त्रियुगीनारायण शुक्ला ने भाजपा की सदस्यता ग्रहण कर ली है । उनके साथ प्रदीप सोहगौरा, युवा कांग्रेस के पूर्व जिला अध्यक्ष दिवाकर द्विवेदी सहित करीब दर्जनभर सेमरिया के नेताओं ने भी कांग्रेस की सदस्यता ग्रहण की। टिकट वितरण से कांग्रेस में लगातार आक्रोश बढ़ता जा रहा है और लगातार पार्टी छोड़ने वालों का सिलसिला जारी है। कांग्रेस पार्टी संगठन पर भी कई गंभीर आरोप लगे हैं।