
कोटा से मयूर सोनी की रिपोर्ट
केशवपुरा बाला कुंड क्षेत्र में राशन डीलर लतीफ के नाम से दुकान है जिसका लाइसेंस जिला रसद विभाग ने अब निलंबित कर दिया है, यहां डीलर ने 160 क्विंटल गेहूं को गायब कर दिया यानी कि लोगों का 160 क्विंटल गेहूं का गबन किया, राशन लेने वाले को चक्कर लगवाता था 5 -10 दिन बाद का उसको समय देता था, मामले की जांच में राशन डीलर अब्दुल लतीफ द्वारा घोटाला पाया गया, गड़बड़ी पाए जाने पर उसके दुकान का लाइसेंस निलंबित कर दिया है