A2Z सभी खबर सभी जिले कीUncategorized

बिना निबंधन वाले ई रिक्शा पर चलेगा पुलिस का शिकंजा, अगर जाम लगाया तो…..

बिना निबंधन वाले ई रिक्शा पर चलेगा पुलिस का शिकंजा, अगर जाम लगाया तो.....

  • नवादा : नवादा एसपी ने शहर की जाम क़े समस्या क़ो लेकर कड़ा रुख अपनाया है। एसपी कार्तिकेय  शर्मा ने जाम की समस्या से निजात क़ो लेकर पहल किया .इस दरम्यान उन्होंने कहा है कि नवादा में जाम की समस्या क़े कारण यातायात काफी समय तक बाधित रहता है .इसीलिए शहर क़ो जाम से मुक्त कराने क़े लिए निर्णय लिया गया है .इसके तहत नवादा शहर क़े अंदर बगैर निबंधन वाले ई -रिक्शे का परिचालन पूर्णतः बंद रहेगा तथा सभी ई -रिक्शा निर्धारित ठहराव स्थल पर हीं रुकेगा .इस संबंध में ई रिक्शा चालकों एवं उनके मालिकों क़ो निर्देश दिया गया है कि वे बगैर निबंधन वाले ई -रिक्शा क़ो लेकर शहर में प्रवेश नहीं करें तथा यातायात नियमों का पूर्णतः पालन करें . आज नवादा यातायात थाना की ओर से अनवरत अभियान चलाकर बगैर निबंधन वाले दर्जनों ई -रिक्शा क़ो जप्त कर थाना लाया गया और कानूनी कार्रवाई की गई .यातायात पुलिस ने बताया कि इस दरम्यान शहर में बिना निबंधन क़े चल रहे कुल 34 ई रिक्शा क़ो जप्त कर थाना लायी गयी है .जिस पर कानूनी कार्रवाई की जा रही है .नवादा पुलिस की इस कार्रवाई पर ई -रिक्शा चालकों में हड़कंप मचा हुआ है ,वहीं नवादा एसपी ने कहा है कि हरहाल में बिना निबंधन क़े ई -रिक्शा का परिचालन नवादा में नहीं होगा .बता दें कि सैकड़ों ई -रिक्शा नवादा में संचालित है ,जो बिना निबंधन क़े नाबालिग़ द्वारा चलाया जा रहा है .जिससे लगातार दुर्घटना की खबर आ रही है .
Vande Bharat Live Tv News
Back to top button
error: Content is protected !!