A2Z सभी खबर सभी जिले कीमध्यप्रदेशशहडोल

शहडोल जिले की कानून व्यवस्था चरमराई, अपराधियों के हौसले बुलंद,लगातार बढ़ रहा अपराधों का ग्राफ…..

वंदेभारत लाइव टीवी के लिए शहडोल से शुभम सिंह बिसेन की रिपोर्ट

मध्यप्रदेश के शहडोल जिले की कानून व्यवस्था चरमरा सी गई है। यहां कानून का नहीं बल्कि माफिया और अपराधियों का राज चलता दिखाई जान पड़ता है। अभी 2 दिन भी नहीं हुए एक सब इंस्पेक्टर की हत्या हुए कि एक बड़ा कांड जिला मुख्यालय के नजदीक और हो गया। जिसमें दिन दहाड़े एक नाबालिक छात्रा के साथ सामूहिक गैंगरेप की घटना सामने आई है। लगातार एक के बाद एक हो रही घटनाओं से न सिर्फ पूरा जिला शर्मसार हुआ है, बल्कि जिले में इस तरीके की घटनाओं के चलते लोग डरे और सहमें हुए हैं। वही लगातार हो रही घटनाओं ने जिलेवासियों के मन में जिले की कानून व्यवस्था के लिए सवाल खड़े करने पर मजबूर कर दिया है।

आपको बता दें की कुछ ही महीनों में रेत माफियाओं द्वारा दो शासकीय कर्मचारियों की हत्या कर दी गई और एएसआई बागरी की हत्या की घटना के महज़ 72 घंटों के अंदर जिला मुख्यालय के समीप हुई दुष्कर्म की यह घटना सारे नियम कानून की पोल खोलने के लिए काफ़ी है।

यह है मामला….
दरअसल यह पूरा मामला शहडोल कोतवाली थाना क्षेत्र अंतर्गत कल्याणपुर के जंगल का है। जहां ट्यूशन पढ़ने अपने एक साथी के साथ स्कूटी से शहडोल आ रही 16 वर्षीय नाबालिक छात्रा के साथ सामूहिक गैंगरेप की घटना को अंजाम दिया गया है। इस संबंध में मिली जानकारी के मुताबिक 16 वर्षीय नाबालिक ट्यूशन पढ़ने अपने एक साथी के साथ स्कूटी में जा रही थी तभी कल्याणपुर के जंगल से गुजरने के दौरान 5 असामाजिकतत्व युवकों के द्वारा नाबालिग छात्रा के साथी के साथ मारपीट करने लगे। उसके बाद पांचो ने बड़ी-बड़ी करके नाबालिक छात्रा के साथ सामूहिक दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया है।

Vande Bharat Live Tv News
Back to top button
error: Content is protected !!