A2Z सभी खबर सभी जिले कीLok Sabha Chunav 2024अन्य खबरेताज़ा खबरमध्यप्रदेश

बैतूल जिले में सट्टा कारोबार के खिलाफ उच्च स्तरीय जांच की मांग

आम आदमी पार्टी ने पुलिस महानिदेशक के नाम एसपी कार्यालय में दिया ज्ञापन

बैतूल जिले में सट्टा कारोबार के खिलाफ उच्च स्तरीय जांच की मांग

आम आदमी पार्टी ने पुलिस महानिदेशक के नाम एसपी कार्यालय में दिया ज्ञापनआई पी एल मैच पर सट्टा खिलाने वाले खाईवाल के खिलाफ सौपा ज्ञापन

फ़ोटो –

बैतूल। आम आदमी पार्टी ने पुलिस महानिदेशक के नाम पुलिस अधीक्षक कार्यालय में ज्ञापन सौंपकर आईपीएल सट्टा कारोबार में संलिप्त लोगों की उच्च स्तरीय जांच कर कानूनी कार्यवाही करने की मांग की है। पार्टी के यूथ विंग के जिला संयुक्त सचिव शिबू विश्वकर्मा ने इस विषय पर विस्तारपूर्वक जानकारी दी।

ज्ञापन के माध्यम से उन्होंने बताया कि भारत में आयोजित होने वाले आईपीएल क्रिकेट खेल के दौरान हर गेंद, हर रन, हर चौके-छक्के, और रन आउट जैसी घटनाओं पर सट्टा लगाकर लोग पैसे कमाने का जरिया बना रहे हैं। बैतूल जिले में यह समस्या विशेष रूप से गंभीर हो गई है, जहां युवा पीढ़ी तेजी से अमीर बनने की चाहत में अपना जीवन बर्बाद कर रही है। इसे एक गंभीर नशा के रूप में देखा जा रहा है।

श्री विश्वकर्मा ने बताया कि आईपीएल सट्टा कारोबार से जुड़े लोगों के नाम और उनके खिलाफ की गई कार्यवाही की जानकारी बैतूल जिला पुलिस प्रशासन के पास पहले से ही मौजूद है। हाल ही में, बैतूल के खाईबाज अक्षय तातेड और हिमांशु को इस मामले में सह आरोपी बनाया गया है। इसके अलावा, बोरदेही पुलिस ने भी जांच के दौरान राकेश रघुवंशी का नाम उजागर किया है, जो पूर्व में भी इस कारोबार से जुड़े रहे हैं।

— खेल जगत की गरिमा को पहुंच रही ठेस —

ज्ञापन में संदेह जताया गया है कि यह कारोबार चंद हजारों रुपए का नहीं, बल्कि लाखों-करोड़ों रुपए का हो सकता है। इससे खेल जगत की गरिमा को ठेस पहुंची है और लाखों खेल प्रेमियों की भावनाओं के साथ खिलवाड़ किया गया है। आम आदमी पार्टी यूथ विंग बैतूल ने पुलिस महानिदेशक से इन आरोपियों की आईपीएल शुरू होने से पूर्व और वर्तमान दिनांक तक की कॉल डिटेल रिकॉर्ड (सीडीआर) निकालने और उनकी संपत्ति की जांच करने की मांग की है।

ज्ञापन में यह भी उल्लेख किया गया है कि कुछ आरोपी राज्य स्तरीय क्रिकेट प्रतियोगिताओं में भी भाग लेते हैं, जिससे उन्हें आईपीएल जैसे बड़े प्लेटफार्म पर सट्टा कारोबार में शामिल होने का मौका मिलता है। पार्टी ने मांग की है कि ऐसे लोगों पर राष्ट्रीय सुरक्षा कानून (एनएसए) लगाया जाए ताकि अन्य युवा पीढ़ी को इस अवैध कारोबार के चंगुल में फंसने से बचाया जा सके और समाज को इस बुराई से मुक्त किया जा सके। ज्ञापन सौंपने वालों में सिराज खान जिला संयुक्त सचिव, मनोहर पचोरिया इवेंट इंचार्ज, संदीप खातरकर जिला उपाध्यक्ष, राकेश सिंह संयुक्त सचिव, अजय सरनकर आदि शामिल थे।

DEVINATH Lokhande BETUL MP

Vande bharat live tv news
Back to top button
error: Content is protected !!