श्री गंगानगर के हिंदुमलकोट थाने में अपराधियों में सहयोग की भावना से काम किए जा रहे हैं।जिनके खिलाफ कोई अपराधिक मामला दर्ज नही होते उनके घर बिना वजह छापे मारी की जाती है ।जबकि जिनके खिलाफ कोई अपराधिक रिकॉर्ड है उनको कोई पूछताछ नही की जाती।बिना किसी सबूत के किसी के घर छापेमारी करना गैरकानूनी है लेकिन इनको कौन पूछता है ये खाकी यूनिफॉर्म वाले होते है।एक मामला पिछले दस दिन का है पुलिस द्वारा बिना किसी कारण रेड की जाती है ।जब मामला पूछा जाता है तो शक के आधार बनाकर जवाब दिया जाता है।जबकि सच ये है की जिनके घर रैड की जाती है उसका कसूर ये है की वो एक मीडिया कर्मी है और भ्रष्टाचार में एक थाने में एक अधिकारी को ट्रैप करवा चुका है।और बदले की भावना से रैड की जा रही है।पुलिस द्वारा बदले की भावना के कारण दबाने का प्रयास किया जा रहा है।ताकि आगे कोई पुलिस के भ्रष्टाचार के खिलाफ कोई आवाज न उठा सके।सच ये है की पुलिस द्वारा आमजन की आवाज को दबाने का प्रयास किया जा रहा है
2,593