कर्बला के आसपास भरा पानी और लगा गंदगी अंबार, जल निकासी और साफ सफाई की लोगों ने किया मांग
महराजगंज । मोहर्रम को लेकर सुरक्षा व्यवस्था के साथ-साथ कर्बला की साफ सफाई कराया जा रहा है वहीं जिले के नगर पंचायत पनियरा कस्बा में स्थित कर्बला के आसपास जल निकासी के अभाव में पानी भरा हुआ है और चारों तरफ गंदगी का अंबार लगा हुआ है। ताजिया रखने वाले मुस्लिम समुदाय के लोगों ने बताया कि हम लोगों के पर्व पर नगर पंचायत पनियरा द्वारा भेदभाव किया जा रहा है। हिंदू के पर्व में साफ सफाई पर विशेष ध्यान दिया जाता है वहीं मुस्लिम समुदाय के किसी भी पर्व में नगर पंचायत पनियरा द्वारा साफ सफाई पर कोई ध्यान नहीं दिया जाता है। जिसके कारण नगर में स्थित कर्बला के चारों तरफ गंदगी का अंबार लगा हुआ है और जल निकासी के अभाव में चारों तरफ पानी भरा हुआ है। ताजिया रखने वाले नसरुद्दीन ने बताया कि कर्बला के आसपास लगे गंदगी का अंबार की साफ सफाई और जल निकासी की व्यवस्था करने के लिए नगर पंचायत पनियारा को प्रार्थना पत्र कई बार दिया गया लेकिन नगर पंचायत पनियरा प्रशासन द्वारा कोई ध्यान नहीं दिया गया। हालांकि बुधवार को मोहर्रम का पर्व है जहां हजारों की संख्या में लोग ताजिया के साथ कर्बला पर पहुंचते हैं ऐसे में समय रहते कर्बला के आसपास साफ सफाई और जल निकासी की व्यवस्था नहीं हुआ तो काफी कठिनाइयों का सामना लोगों को करना पड़ेगा। इतना ही नहीं जिस रास्ते लोग कर्बला पर ताजिया लेकर जाते हैं उस रास्ते में नगर पंचायत पनियरा द्वारा झूला लगाया गया है जिसके कारण रास्ता भी अवरुद्ध हो हो गया है। इसको लेकर के आज कर्बला के पास नगर के भारी संख्या में ताजिया रखने वाले लोगों ने प्रदर्शन कर शासन प्रशासन से शीघ्र कर्बला के आसपास साफ सफाई और जल निकासी की व्यवस्था कराने की मांग किया है।