A2Z सभी खबर सभी जिले कीUncategorizedअन्य खबरे

अनूठी पहल सभापति जैन ने गुलाब का फूल देकर व्यापारियों को अस्थाई अतिक्रमण हटाने का किया आग्रह

देवास:- शहर के मुख्य मार्ग एमजी रोड पर व्यापरियों द्वारा अस्थाई रूप से अपनी दुकानों के बाहर सामान रखकर व्यापार कर रहे हैं। आवागमन सुलभ उद्देश्य को लेकर अनूठी पहल करते हुए सभापति रवि जैन के द्वारा आयुक्त रजनीश कसेरा, निगम लोक निर्माण समिती अध्यक्ष गणेश पटेल, स्वास्थ्य समिती अध्यक्ष धर्मेन्द्रसिह बैस, पार्षद बाली घोसी, ट्राफीक टी.आई. पवन बागरी के साथ मुख्य बाजार मे व्यापरियों को गुलाब का फूल देकर अग्राह करते हुए सभी व्यापारियों से अपनी व्यवसायिक सामग्री अपनी हदों मे ही रखकर व्यापार करने हेतु कहा गया ताकि राहगीरों तथा दुकानों पर आने वाले ग्राहकों को कोई असुविधा न हो। ग्राहक अपने वाहन सडक की सफेद लाईन के अन्दर रखकर सामग्री क्रय कर सके तथा आवागमन में कोई बाधा उत्पन्न न हो। व्यापारियों के द्वारा अस्थाई अतिक्रमण कर सडक पर सामग्री रखने से रोड पर जाम की स्थिति बन जाती है।

 

सभापति ने आग्रहपूर्वक सभी व्यापारियों से प्रथक, प्रथक दुकानों पर जाकर गुलाब का फूल देते हुए शहर के विकास हित मे तथा एमजी रोड के सुगम आवागमन के लिए नगर निगम को सहयोग दिए जाने की अपील की।

सभापति के आग्रह पर सभी व्यापारियों द्वारा अतिक्रमण मे रखा सामान तत्काल हटाया गया तथा निगम ट्रैफिक व्यवस्था मे सहयोग करने का वादा भी किया। सभापति जैन ने बताया कि कुछ ही दिनों मे एमजी रोड का चौडीकरण भी होना है। जिसमे व्यापारियों की सुविधाओं का प्रमुख ध्यान रखकर बिजली के पोल के स्थान पर अण्डर ग्राउंड बिजली की लाईन डाली जाएगी जिससे बिजली के पोल खडे नही करने पडेगें।एमजी रोड का चौडीकरण, सौन्दर्याकरण के साथ एकांकी मार्ग भी किया जाएगा। आगामी त्यौहारों को दृष्टिगत रखते हुए व्यापारीगण निगम व पुलिस प्रशासन को अपना पूरा सहयोग प्रदान करते हुए सडक को बाधित नही करें ताकि आने वाले त्यौहारों की खरीदी ग्राहक आपकी दुकानों से भरपूर कर मात्रा मे सके। इस दौरान निगम स्वास्थ्य अधिकारी जितेन्द्र सिसोदिया, सहायक स्वास्थ्य अधिकारी भूषण पवार, ओमप्रकाश पथरोड, स्वच्छता निरीक्षक हेमन्त उबनारे, हरेन्द्रसिह ठाकुर, दरोगा विकास सांगते आदि सहित निगम की टीम उपस्थित रही।

Vande Bharat Live Tv News
Back to top button
error: Content is protected !!