
नवागढ़ – जीनियस पब्लिक स्कूल गनियारी में बड़े हर्षोल्लास व वैदिक रक्षा सूत्र के साथ मनाया गया । रक्षांबधन का पर्व ।।
जीनियस पब्लिक स्कूल संचालक श्री सी एस वर्मा ने छात्र,छात्राओं को बताया कि ,यह भाई – बहनों का पवित्र पर्व है । अटूट विश्वास का प्रतिक है ।
इसमें बहनें अपने भाई की कलाई में रक्षा सूत्र बांधते हैं और भाईयो के द्वारा भी अपनी बहनों की रक्षा हेतु संकल्प लेते हैं
जीनियस पब्लिक स्कूल गनियारी में उपस्थित रहें –
युवराज वर्मा, गायत्री साहू , अन्नपुर्णा यादव, रीना साहू, राधिका वर्मा, गीतू कुर्रे व सुरेन्द्र वर्मा , कविता वर्मा ।।
[yop_poll id="10"]