
सीकर. कार्यालय गृह रक्षा प्रशिक्षण केन्द्र, सीकर के होमगार्ड स्वयं सेवक मोहम्मद सदीक एवं सागरमल की आयु 58 वर्ष पूर्ण होने पर कार्यालय में गुरुवार को सेवानिवृति समारोह का आयोजन किया गया। इस दौरान कार्यालय के अधिकारियों, कार्मिकों एवं होमगार्ड स्वयं सेवकों द्वारा सेवानिवृत कार्मिकों को राजस्थान गृह रक्षा विभाग में लगन, मेहनत, कर्तव्यनिष्ठा, सेवा के प्रति समर्पित भावना एवं अपने कार्यक्षेत्र में उत्कृष्ठ प्रदर्शन के साथ सराहनीय सेवा के लिए प्रशंसा करते हुए उन्हें धन्यवाद दिया गया।