गत वर्षो की तरह इस बर्ष भी ग्राम जगत में राधा रानी की पालकी बड़ी ही धूमधाम से निकली गई
बदायूँ – जगत मे विगत बर्षों की तरह इस इस वर्ष भी श्री राधा कृष्ण मंदिर से सैकड़ो महिलाओं और पुरुषों के साथ में राधा रानी की पालकी ग्राम जगत के मुख्य मार्गो से लेकर सभी मंदिरों में होती हुई निकलती हुई वापस राधा कृष्ण मंदिर में पहुंची महिलाओं का विशेष उत्साह भजन कीर्तन मंडल अलग-अलग अपनी धुन में राधा रानी के भजन गाते हुए जा रहे थे मनमोहक दृश्य से सभी दर्शक उत्साहित हुए राधा रानी की जय हो के नारे लगाते हुए वातावरण भक्ति में हो गया। इस अवसर पर सभी ग्रामवासी राधा रानी की शोभायात्रा में सम्मिलित हुए।