स्वच्छता ही सेवा पखवाड़े जो 17 सितंबर से प्रारंभ होकर 2 अक्टूबर तक चलने वाले इस पखवाड़े का आज समापन कार्यक्रम ग्राम पंचायत ढोढर में किया गया।
कार्यक्रम के अध्यक्षता मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद सीईओ साहब आदरणीय बलवंत सिंह, श्रीमती हेमलता बसंती लाल चौधरी जनपद सदस्या, श्री युवराज सिंह जी पंवार ब्लॉक समन्वयक मध्य प्रदेश जन अभियान परिषद, श्री जगदीश जी माली सरपंच ग्राम पंचायत ढोढर के आतिथ्य में कार्यक्रम संपन्न हुआ।
सर्वप्रथम राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के चित्र पर सरपंच महोदय जगदीश जी माली पंचायत इंस्पेक्टर श्री गणेश जी जोशी एवं उपस्थित ग्रामीण जनों द्वारा माल्यार्पण कर ग्राम सभा की कार्रवाई प्रारंभ की ।
संचालन जनपद के राजीव कुमार आर्य साहब ने किया।
कार्यक्रम में सीओ साहब की पदोन्नति होने पर ग्राम पंचायत ढोढर की ओर से साफा बांध कर साल श्री फल द्वारा सम्मान किया गया।
इस कार्यक्रम में जन अभियान परिषद के सक्रिय कार्यकर्ता की भूमिका निभाने वाले परामर्शदाता श्रीमती पुजा पंवार,परामर्शदाता देवीसिंह राठौर, परामर्शदाता गोपाल सिंह राठौर, परामर्शदाता अर्पित
शिकारी, सरसोद ग्राम विकास समिति सचिव नन्द किशोर कालमा, मारुति शिक्षण समिति के सेक्टर प्रभारी लखन सिंह सिसौदिया, चित्रांश वेलफेयर सोसाइटी के सेक्टर प्रभारी विश्वेंद्र माथुर, MSW के छात्र अब्बास बोहरा ,ओम प्रकाश चौधरी, सुनील जामडा का सम्मान किया गया।
इस अवसर पर ब्लॉक समन्वयक श्री युवराज सिंह जी पंवार ने स्वच्छता को स्वभाव बनाने के बारे में बताया गया। उसके बाद आज से हमारा नया अभियान प्रारंभ हो रहा नशा मुक्त भारत इस के बारे में नशे से होने वाले नुकसान के बारे में विस्तार से बताया गया।
इस अवसर पर स्वच्छ भारत मिशन के ब्लॉक समन्वयक आदरणीय मंगल सिंह जी चौहान, ढोढर हल्का नंबर दो के पटवारी साहब श्री उमेश जी रावल, ग्राम पंचायत ढोढर के सचिव नाथूलाल जी
पाटीदार सहायक सचिव दीपक जी टेलर, एमएसडब्ल्यू छात्र अब्बास बोहरा ,सुनील जी जामडा, माध्यमिक विद्यालय के शिक्षक गण,छात्र-छात्राएं आशा कार्यकर्ता, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता एवं ग्रामीण जन उपस्थित हुए।
आभार मध्य प्रदेश जन अभियान परिषद के परामर्शदाता देवी सिंह राठौड़ ने माना।
कार्यक्रम के पश्चात मध्य प्रदेश जन अभियान परिषद के ब्लॉक समन्वयक युवराज सिंह जी पंवार द्वारा नशा मुक्ति की शपथ दिलवाई गई।
लॉयर्स एसोसिएशन की 20 सदस्य कार्यकारिणी के लिये नामांकन पत्र किये गये दाखिल
28/07/2025
पाठ्यक्रमों में सीटें खाली, आवेदन का फिर से मौका
28/07/2025
रेड़ी पटरी सब्जी मंडी व्यापार मंडल के जिलाध्यक्ष घनश्याम तिवारी ने किया अपना दल यस के प्रदेश अध्यक्ष (IT विभाग) अविनाश साहू का भव्य स्वागत
28/07/2025
UPSIFS में “वर्टिकल इन्टेरेक्शन कोर्स” का पुलिस महानिदेशक उ0प्र0 द्वारा किया गया शुभारम्भ
28/07/2025
गया जी अंतर्गत घुघरी ताड़ स्थित मानव भारती नेशनल स्कूल मे परमंडलिय स्तरीय वन महोत्सव का आयोजन किया गया l
28/07/2025
देशभर के कर्मचारी, शिक्षक सरकार से नाराज, बड़े आंदोलन की गई मांग
28/07/2025
बंधक बनाकर चतुर्वेदी परिवार की लड़की के साथ मारपीट की गई है थाने पर मैं खुद भी मौजूद था आरोपी पुलिस के सामने से यकायक गायब हो गया या ये कहिये की जानबूझकर उसे भगा दिया गया कुछ आरोपियों को लेन देन करके छोड़ दिया गया कुछ को नामजद नहीं किए जबकि ये पूरी तरह सुनियोजित वारदात को अंजाम दिया गया था इससे पहले भी कई शिकायतें हुई थी लेकिन पुलिस की हीला हवाली से आरोपियों के हौसले बुलंद थे और ये वारदात को अंजाम दिए : हरि मिश्रा
28/07/2025
करोड़ों की लागत और हल से समतल क्या यही है सरकारी निर्माण कार्य
28/07/2025
प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश मदन किशोर कौशिक एवं जिला पदाधिकारी गया शशांक शुभनकर द्वारा आज अनुमण्डलीय व्यवहार न्यायालय शेरघाटी के पुराने भवन का निरीक्षण किया एवं नये भवन निर्माण हेतु जमीन का निरीक्षण किया गया l
28/07/2025
RTI को पंचायत में रौंदा गया? बाड़मेर की ग्राम पंचायत पनोरिया पर गंभीर आरोप
With Product You Purchase
Subscribe to our mailing list to get the new updates!