
पाकिस्तान को मुल्तान टेस्ट में इंग्लैंड के हाथों शर्मनाक हार का सामना करना पड़ा. इस हार के बाद पाकिस्तान क्रिकेट की सोशल मीडिया पर जमकर फजीहत हो रही है. फैंस टीम से काफी नाराज नजर आ रहे हैं.
फैंस की नाराजगी और मुल्तान में मिली इस करारी शिकस्त के बाद पाकिस्तान क्रिकेट में बड़ा भूचाल आया है. दरअसल, पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने बड़ा फैसला लेते हुए सिलेक्शन कमिटी की पूरी टीम बदल दी है. पीसीबी ने जिस नई चयन समिति का गठन किया है उसमें अनुभवी अंपायर अलीम दार को भी जगह मिली है.
पीसीबी ने बदल दी सिलेक्शन कमिटी की टीम
पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ( पीसीबी ) ने इंग्लैंड के हाथों मुल्तान में पहले टेस्ट में टीम की शर्मनाक हार के बाद राष्ट्रीय चयन समिति बदल डाली है. इंग्लैंड ने पाकिस्तान को एक पारी और 47 रन से हराया. पीसीबी ने पूर्व टेस्ट क्रिकेटर अकीब जावेद, अजहर अली, टेस्ट अंपायर अलीम दार और विश्लेषक हसन चीमा को समिति में शामिल किया है.
पूर्व टेस्ट बल्लेबाज असद शफीक समिति में पहले ही से हैं जो मुहम्मद युसूफ के इस्तीफे के बाद शामिल किये गए थे. पीसीबी ने कहा कि सभी सदस्यों को मतदान का अधिकार होगा लेकिन यह नहीं बताया कि मुख्य कोचों गैरी कर्स्टन और जैसन गिलेस्पी को भी क्या समिति में मत देने का अधिकार होगा.
अजहर अली और अलीम दार को मिली बड़ी जिम्मेदारी
पाकिस्तान के पूर्व टेस्ट कप्तान अजहर अली को पीसीबी ने बड़े पोस्ट मिलने की रिपोर्ट कुछ दिनों पहले ही सामने आई थी. अब यह साफ हो गया है कि वह सिलेक्शन कमिटी का अहम हिस्सा होंगे. अजहर अली के अलावा पीसीबी ने पाकिस्तान के अनुभवी अंपायर अलीम दार पर भी भरोसा जताया है. अलीम दार ने हाल ही में अपने करियर के आखिरी मुकाबले में अंपायरिंग करते हुए नजर आए थे. इसके बाद से फैंस यह जानना चाह रहे थे कि अलीम अब किस नए रोल में नजर आएंगे. पीसीबी ने अब साफ कर दिया कि अलीम दार सिलेक्शन कमिटी का अहम हिस्सा होंगे.