
डोईवाला मे भगवान वाल्मीकि जी शोभायात्रा का आयोजन हुआ
मुख्य संचालक श्री राजेश मंचल की अगुवाई मे देहरादून की तहसील डोईवाला मे भगवान वाल्मीकि जी की भव्य शोभा यात्रा का आयोजन किया गया
भगवान बाल्मीकि जी की यह शोभायात्रा डोईवाला की नगर पालिका से आरम्भ की गईं इस दौरान राष्ट्रीय वाल्मीकि क्रन्तिकारी मोर्चा के राष्ट्रीय प्रधान श्री भगवत प्रसाद मकवाना,एवम अखिल भारतीय सफाई मजदूर संघ के राष्ट्रीय कार्यकारी प्रधान श्री विशाल विरला मुख्य अतिथि तौर पर पहुंचे श्री भगवत प्रसाद मकवाना जी द्वारा रिबन काटकर शोभायात्रा का शुभारम्भ किया गया कमेटी के कार्यकर्ताओ द्वारा सभी अतिथियों का परना देकर एवम प्रतिक चिह्न देकर सम्मानित किया गया
यह शोभायात्रा नगर पालिका से शुरू होकर डोईवाला चौक, मिलबाजार, खता राजीव नगर, केशवपूरी ऋषिकेश रोड से होती हुई नगर पालिका मे ही सम्पन्न हुई
यह शोभायात्रा लवकुश राम सीता , शिव पार्वती, राधा कृष्ण, हनुमान और कालीमाता की झाँकिया और बेंड. बाजे से शोभायमान थी
इस मोके पर भाजपा के मण्डल अध्यक्ष नरेंद्र सिंह नेगी नंदू प्रधान, विश्व हिन्दू परिषद समरसता अमित, संतोष जतिन, प्रदीप, सुरेन्द्र मचल, अशोक मचल, अश्वनी कागड़ा, सूरज घाघट, आदि मौजूद थे
मुख्य संचालक श्री राजेश मंचल की अगुवाई मे देहरादून की तहसील डोईवाला मे भगवान वाल्मीकि जी की भव्य शोभा यात्रा का आयोजन किया गया
भगवान बाल्मीकि जी की यह शोभायात्रा डोईवाला की नगर पालिका से आरम्भ की गईं इस दौरान राष्ट्रीय वाल्मीकि क्रन्तिकारी मोर्चा के राष्ट्रीय प्रधान श्री भगवत प्रसाद मकवाना,एवम अखिल भारतीय सफाई मजदूर संघ के राष्ट्रीय कार्यकारी प्रधान श्री विशाल विरला मुख्य अतिथि तौर पर पहुंचे श्री भगवत प्रसाद मकवाना जी द्वारा रिबन काटकर शोभायात्रा का शुभारम्भ किया गया कमेटी के कार्यकर्ताओ द्वारा सभी अतिथियों का परना देकर एवम प्रतिक चिह्न देकर सम्मानित किया गया
यह शोभायात्रा नगर पालिका से शुरू होकर डोईवाला चौक, मिलबाजार, खता राजीव नगर, केशवपूरी ऋषिकेश रोड से होती हुई नगर पालिका मे ही सम्पन्न हुई
यह शोभायात्रा लवकुश राम सीता , शिव पार्वती, राधा कृष्ण, हनुमान और कालीमाता की झाँकिया और बेंड. बाजे से शोभायमान थी
इस मोके पर भाजपा के मण्डल अध्यक्ष नरेंद्र सिंह नेगी नंदू प्रधान, विश्व हिन्दू परिषद समरसता अमित, संतोष जतिन, प्रदीप, सुरेन्द्र मचल, अशोक मचल, अश्वनी कागड़ा, सूरज घाघट, आदि मौजूद थे