A2Z सभी खबर सभी जिले की

Ghazipur: सर्राफा व्यवसायी से आठ लाख की लूट, लुटेरे हुए फरार, प्रशासन हरकत में, मौके पर पहुंचे पुलिस अधीक्षक

सार गाजीपुर में सर्राफा व्यवसायी से आठ लाख के आभूषण की लूट का मामला सामने आया है। बताया जा रहा है कि तमंचा की मुठिया से प्रहार कर लुटेरों ने वारदात को अंजाम दिया है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने छानबीन शुरू कर दी है। नाकेबंदी कर वाहनों की चेकिंग की जा रही है। घटना सैदपुर कोतवाली क्षेत्र के जियनपुर पुलिया के पास की बताई जा रही है।

विस्तार
सैदपुर कोतवाली क्षेत्र के जयनपुर पुलिया पर मंगलवार की देर शाम दो बाइक सवार चार नकाबपोश लुटेरों ने तमंचा की मुठिया वारकर सर्राफा व्यवसायी से आठ लाख का आभूषण लूट लिया। वारदात को अंजाम देकर लुटेरे फरार हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस नाकेबंदी कर वाहनों की चेकिंग में जुट गई, लेकिन सफलता नहीं मिली। इधर घटना स्थल पर पहुंचे एसपी डा. ईरज राजा ने छानबीन करने के साथ मातहतों को आवश्यक निर्देश दिया। जानकारी के अनुसार डहरा कला गांव निवासी अरमान अंसारी भीमापार में सर्राफा की दुकान चलाते हैं। वह दुकान बंद करके बैग में आभूषण लेकर भाई इरफान के साथ बाइक से घर जा रहे थे। सैदपुर- भीमापार मार्ग स्थित जयनपुर पुलिया पर पीछा कर रहे दो बाइक सवार नकाबपोश चार लुटेरों ने घेराबंदी कर बाइक रोक ली। जब तक अरमान और उसका भाई कुछ समझता एक लुटेरे ने तमंचा की मुठिया से अरमान के सिर पर वारकर कर दिया। यह देख भाई इरफान आभूषण भरे बैग को लेकर भागने लगा और एक आटो में बैठ गया। तब तक लुटेरे आटो का पीछा कर घेरकर रोक लिए। यह देख आटो चालक घबड़ा गया और आभूषण भरे बैग को सड़क पर फेंक दिया। लुटेरे तमंचा लहराते बैग लेकर फरार हो गए। सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस नाकेबंदी कर लुटेरों की तलाश में जुट गई, लेकिन सफलता नहीं मिली। इधर उच्चाधिकारी भी घटना स्थल पर पहुंच छानबीन जुट गए। सैदपुर सीओ अनिल सिंह ने बताया कि छानबीन चल रही है। जल्द ही घटना का पर्दाफाश किया जाएगा

Vande Bharat Live Tv News

Jitendra Maurya

District Head Reporter Bande Bharat Live News TV Ghazipur ,The Loni Urban Multi-State Credit & Thript Co -Cooperative Society
Back to top button
error: Content is protected !!