
एएनसी स्टाफ ने 6 .13 ग्राम हेरोइन सहित एक को काबू कर भेजा जेल
लोकेशन कालावाली
रिपोर्टर इंद्रजीत
डबवाली 06 दिसम्बर । पुलिस अधीक्षक डबवाली सिद्धान्त जैन आईपीएस के निर्देशानुसार व राजीव कुमार उप पुलिस अधीक्षक कालांवाली के कुशल नेतृत्व मे डबवाली क्षेत्र मे नशा तस्करों के खिलाफ चलाये जा रहे विशेष अभियान के अन्तर्गत सख्त कार्यवाही करते हुए एएनसी स्टाफ ने गांव जगमालवाली से एक युवक को 06 ग्राम 13 मी.ग्राम हेरोइन सहित काबू करके जेल में बंद करवाने में कामयाबी हासिल की है । आरोपी की पहचान रसनजीत सिंह उर्फ रसना पुत्र करनैल सिंह निवासी जगमालवाली के रूप में हुई है ।
इस मामले के बारे में प्रभारी सुरेश कुमार ने बताया कि ASI दलबीर सिंह अपनी पुलिस पार्टी के साथ नशीले पदार्थों की रोकथाम हेतु व रात्रि नाकाबंदी जगमाल वाली मेन रोड से गांव जगमालवाली सडक पर आने जाने वाले व्हीकल की चेकिंग कर रहे थे तो उसी दौरान एक व्यक्ति पैदल-पैदल गांव जगमालवाली से उनकी तरफ आ रहा था जो पुलिस की गाडी व उसके उपर जलती हुई बत्ती को देखकर गाड़ी से थोडा पिछे एक दम वापस मुड़कर तेज कदमो से चलने लगा तो ASI ने शक की बुनियाद पर साथी कर्मचारियों की सहायता से व्यक्ति को कुछ ही दूरी पर काबू करके उसकी तलाशी ली तो उसके कब्जे से हेरोइन चिट्टा बरामद होने पर थाना सदर कालांवाली में मादक पदार्थ अधिनियम के तहत अभियोग दर्ज कार्यवाही की गई । पकड़े गये आरोपी रसनजीत सिंह उर्फ रसना को अदालत में पेश किया गया जो आदेशानुसार बंद जेल सिरसा करवाया गया ।