
प्रेस नोट
दक्षिण कोरिया
*दक्षिण कोरिया के राष्ट्रपति यून सुक-योल गिरफ्तार*
दक्षिण कोरिया में महाभियोग का सामना कर रहे राष्ट्रपति यून सुक-योल को पुलिस ने बुधवार को गिरफ्तार कर लिया है.
यून सुक-योल ने पिछले साल तीन दिसंबर को मार्शल लॉ लगाने का एलान किया था, लेकिन विरोध होने पर उन्होंने इसको कुछ घंटों बाद वापस ले लिया.
स्थानीय मीडिया ने बताया कि राष्ट्रपति के घर से गाड़ियों का एक काफ़िला निकल चुका है.
दक्षिण कोरिया की जांच एजेंसी सीआईओ ने कहा कि जांचकर्ताओं ने सुबह 7:23 पर “यून के ख़िलाफ़ गिरफ्तारी वारंट को लागू किया.
*दक्षिण कोरिया के राष्ट्रपति यून सुक-योल गिरफ्तार*
36 मिनट पहलेदक्षिण कोरिया में एक बार फिर राष्ट्रपति को गिरफ़्तार करने पहुँची पुलिस, घर के बाहर जमा हुए समर्थक और विरोधी
यून सुक-योल को गिरफ्तार करने के लिए वारंट जारी है
दक्षिण कोरिया में महाभियोग का सामना कर रहे राष्ट्रपति यून सुक-योल को गिरफ्तार करने पुलिस पहुंची है.
ये ख़बर सुनते ही यून सुक-योल के आवास के बाहर उनके समर्थक और विरोधी जमा हो गए हैं. समर्थक यून सुक-योल को गिरफ्तार होने से रोकने का प्रयास कर रहे हैं.
वहीं विरोधी नारा लगा रहे हैं, ”यून सुक-योल को गिरफ्तार करो.”
यून सुक-योल को गिरफ्तार करने का पहले भी पुलिस प्रयास कर चुकी है.
यून सुक-योल ने पिछले साल तीन दिसंबर को मार्शल लॉ लगाने का एलान किया था, लेकिन विरोध होने पर उन्होंने इसे कुछ घंटों बाद वापस ले लिया.
14 दिसंबर को यून सुक-योल के ख़िलाफ़ लाया गया महाभियोग प्रस्ताव संसद में पास हो गया था, लेकिन उन्हें राष्ट्रपति पद से देश की संवैधानिक कोर्ट द्वारा ही हटाया जा सकता है.
31 दिसंबर को दक्षिण कोरिया की एक अदालत ने यून सुक-योल को गिरफ्तार करने के लिए वारंट जारी किया था।
वंदे भारत लाईव्ह टीव्ही न्यूज,नागपूर
एडिटर
इंडियन कौन्सिल ऑफ प्रेस,नागपूर
जर्नलिस्ट
प्लॉट न:-१८/१९,फ्लॅट नं:-२०१,Harmony emporise Payal -pallavi society new Manish Nagar somalwada nagpur -४४००१५