सोनभद्र_
जनपद सोनभद्र से पंचमढ़ी मध्य प्रदेश गए शुभम कुमार सोनी को स्काउट गाइड विद्या में असिस्टेंट लीडर ट्रेनर की डिग्री प्राप्त हुई जो जनपद सोनभद्र के लिए गौरव का विषय है। इस गौरव को दिलाने में शुभम कुमार सोनी का विशेष सहयोग श्री अरविंद कुमार श्रीवास्तव प्रादेशिक प्रशिक्षण आयुक्त, श्री आनंद सिंह रावत प्रादेशिक सचिव एवं डॉ प्रभात कुमार प्रादेशिक मुख्य आयुक्त पूर्व आई.एस.अधिकारी की मुख्य भूमिका रही।
इस गौरव को प्राप्त करने पर शुभम सोनी को जनपद सोनभद्र के जिला कमिश्नर सत्यनारायण कन्नौजिया, शैलेन्द्र कुमार मिश्र हिमालय वुड बैज होल्डर तहसील ट्रेनिंग काउंसलर दुद्धी सोनभद्र, सैयद अनवर हुसैन जिला प्रशिक्षण आयुक्त, जिला मुख्य आयुक्त डॉ प्रबोध सिंह, जिला संगठन आयुक्त सुनील कुमार सिंह, रवि सिंह ब्लैक बेल्ट चैंपियन एन.आई.ओ.एस.कोच आदि सभी लोगों ने बधाई दी। अपनी सफलता का श्रेय शुभम कुमार सोनी ने अपने सभी गुरुजनों व साथियों को दिया है। पंचमढ़ी मध्य प्रदेश में असिस्टेंट लीडर कोर्स की सफलता में श्री राय सर ( DDSLT) एवं काउंसलर के रूप में दिशा निर्देश देने वाले श्री अरुन पातर सर, श्री अलोक शर्मा सर ,श्री जाकिर हुसैन सर , श्री बी के सिद्दपारा सर,श्री आशुतोष दे सर , श्री बाबू लाल सर का विश्वास सहयोग मिला जिसके वजह से शुभम कुमार सोनी को ALT प्रशिक्षण में सफलता मिली।
जनपद सोनभद्र के तीसरे नंबर पर और सबसे कम उम्र के असिस्टेंट लीडर ट्रेनर की डिग्री प्राप्त करने वालों में एक शुभम कुमार सोनी जी हैं।