अरटीया में सरकारी विद्यालय नवीन भवन का लोकार्पण चढ़ा राजनीतिक भेट, भाटी ने किया लोकार्पण।
पाली रोहट क्षेत्र के अरटीया में स्थित सीनियर विद्यालय के नवीन भवन का लोकार्पण शिक्षा मंत्री मदन दिलावर समेत पांच मंत्रियों द्वारा शनिवार को होना था पांच मंत्रियों का दौरा रद्द होने पर मुख्य अतिथि पाली विधायक भीमराज भाटी वह रोहट प्रधान सुनीता कंवर के हाथों विद्यालय के नवीन भवन का लोकार्पण किया गया। सरपंच अमराराम बेनीवाल की अध्यक्षता में कार्यक्रम आयोजित किया गया भाजपा कार्यकर्ताओं के चक्रव्यु से सभी मंत्रियों का दौरा रद्द होने से अरटीया के ग्रामीणों में भारी आक्रोश है। यह रहे मौजूद शिक्षा विभाग के डीडी, रोहट बीडिओ, रोहट थाना अधिकारी पाना चौधरी, उप प्रधान कानाराम पटेल, पं,स,सदस्य सोहन गुणपाल सरपंच भगाराम पटेल ,भारत पटेल, चंदन भारती, विडीओ कानाराम पटेल, शिवाराम बावरी ,मांगीलाल पटेल, समस्त स्कूल स्टाफ ग्राम वासियों ने अतिथियों का 51 किलो माला से स्वागत। मुख्य अतिथि द्वारा भामाशाह का बहुमान किया गया। संचालन भुरा राम पटेल ने की। सैकड़ो की संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे।