
अचानक बाइक में लगी आग धूं धूं कर जल उठी बाइक बाल बाल बच्चे बाइक सवार। इटियाथोक/गोंडा। इटियाथोक खरगूपुर मार्ग पर बाबू बच्चा सिंह इंटर कॉलेज के पास एक बाइक में अचानक आग लग गई बाइक से धूं धूं कर जलने लगी बाइक सवार ने कूद कर अपनी जान बचाई। आपको बता दें खरगूपुर थाना क्षेत्र के बनघुसरा के रहने वाले शिवनारायण और उनके पिता माता प्रसाद तिवारी बाइक से गोंडा जा रहे थे बाबू बच्चा सिंह इंटर कॉलेज के पास बाइक सड़क के किनारे खड़ा कर लघु शंका करने लगे लघु शंकर करने के बाद जैसे ही बाइक का सेल्फ स्टार्ट किया गया बाइक में धुआं उठने लगा ।बाइक शिव नारायण चला रहे थे कूद कर उसने अपनी जान बचाई । जब तक आसपास के लोग जुटे तब तक बाइक जलकर खाक हो गई गनीमती रही कि इस घटना में जनहानि नहीं हुई। कुछ समय के बाद दोनों पिता पुत्र मन मसोस कर दूसरे साधन से अपने घर लौट गए। काफी समय तक इस घटना की चर्चा परिचर्चा आसपास होती रही।