
काका किसान सेवा केन्द्र पेट्रोल पम्प का भरा सैंम्पल
लोकेशन कालावाली
रिपोर्टर इंद्रजीत
काका किसान सेवा केन्द्र गावं तख्तमल मे स्थित है। बीते दिन गांव तख्तमल के काका किसान सेवा केन्द्र पेट्रोल पम्प से नौजवान खुश ने 420रू का तेल डलवाया। नौजवान खुश ने बताया के उन्होंने पम्प से 420रू का कार में तेल डलवाया और तेल डलवाने के बाद कार महज कुछ ही दूरी पर जाकर कार झटके मार कर बंद हो गई। नौजवान खुश ने पम्प मालिक से इस बारे मे तेल को लेकर शिकायत कि गई। इंडियन आल काॅरप्रेशन कम्पनी की और बीते दिन यूनियर सैल्ज अधिकारी नवल आनंद आज पम्प के तेल की गुणवता की जांच के लिए सिनियर सैल्ज अधिकारी विजय खोखर हिसार मुख्य तौर से जांच के लिए पहुंचे। इस मौके पर खाद्य आपूति विभाग से अमित कुमार निरीक्षक कालांवाली एवं प्रशासन की और से थाना प्रभारी रामफल अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे। निरीक्षक अमित कुमार ने बताया कि पेट्रोल पम्प के तेल के नमूने लिए गए है और जांच के लिए रिफाईनरी को भेजे जाऐगे।
*वर्जनः- सिनियर सैल्ज अधिकारी विजय खोखर हिसार ने वर्जन देने से किया मना*
इस बारे मे सिनियर सैल्ज अधिकारी विजय खोखर हिसार से तेल के सैंम्पल के बारे मे पूछा गया तो उन्होंने संवाददाता से कैमरे के सामने आने से साफ मना कर दिया कि मैं जबाव नही दे सकता।, क्योंकि मै अधिकृत नही हूँ। संवाददाता ने उनसे रिक्यूट कि सर कल भी आपके यूनियर सैल्ज अधिकारी ने बोला कि मेरे से सिनियर सैल्ज अधिकारी आपके प्रश्नों का उत्तर देंगे और आप बोल रहे है कि मैं अधिकृत नही हूँ अगर आप दोनों ही अधिकृत नही है तो आप जांच करने कैसे पहुंचे। इस पर कड़ा रूख करते हुऐ कहा कि आप किस न्यूज पेपर से हो। संवाददाता ने अपना आई डी दिखाया। किसान नेता गुरदास सिंह भी मौके पर मौजुद रहे। किसान नेता गुरदास सिंह ने कहा कि आप सिनियर सैल्ज अधिकारी है और आप जांच करने के लिए हिसार से आऐ है? आपका वर्जन अति जरूरी है। उन्होंने साफ कहा कि आप विडियो और रिकोडिंग बंद कर दो मैं बिना कैमरे के वर्जन दे देता हूं। यही शब्दावली कल जूनियर सैल्ज अधिकारी नवल आनंद कि रही। सिनियर सैल्ज अधिकारी विजय खोखर ने मना कि तेल मे थोड़ा बहुत पानी है। उनसे पूछा कि तेल में पानी कैसे आया या ट्रक में पानी कैसे आया था या तेल के साथ छेड़छाड़ कि गई। उन्होंने कहा मुझे नही पता सैम्पल लिए गऐ है और जांच के लिए आगे भेजे जाऐगे जो रिर्पोट आऐगी उचित कार्यवाही कि जाऐ गई। ग्राम वासियों व किसानो मे आम चर्चा चल रही है अधिकारीयों की मिली भक्त से चल रहा है ।