
कोरबा:- जिले के उरगा थाना क्षेत्र के पताढ़ी गांव में संचालित मारुति एल्यूमीनियम प्राइवेट लिमिटेड में काम के दौरान बड़ा हादसा हो गया। निर्माण कार्य के दौरान एक भारी कॉलम गिरने से दो महिला मजदूर इसकी चपेट में आ गईं। इस दर्दनाक घटना में एक महिला मजदूर की मौत हो गई, जबकि दूसरी को मामूली चोटें आईं।
जानकारी के अनुसार, फैक्ट्री में नींव खुदाई का काम चल रहा था। इस दौरान अचानक भारी भरकम कॉलम असंतुलित होकर गिर पड़ा। वहां काम कर रही उर्मिला नामक महिला मजदूर गंभीर रूप से घायल हो गई। उसे इलाज के लिए निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया, लेकिन डॉक्टरों ने उसे बचाने की पूरी कोशिश के बाद भी उसकी जान नहीं बचा सके। दूसरी महिला को हल्की चोटें आईं, जिसे प्राथमिक उपचार के बाद घर भेज दिया गया।
घटना के बाद फैक्ट्री में अफरा-तफरी मच गई। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है और उन्होंने कंपनी प्रशासन पर गंभीर लापरवाही का आरोप लगाया है।
घटना की सूचना मिलते ही कोरबा सीएसपी भूषणा एक्का ने फैक्ट्री पहुंचकर मामले की जांच शुरू कर दी है। उन्होंने कहा, “महिला मजदूर की मौत किन परिस्थितियों में हुई, इसकी विस्तृत जांच की जा रही है। यदि कंपनी की लापरवाही पाई जाती है, तो सख्त कार्रवाई की जाएगी।”