A2Z सभी खबर सभी जिले की

थाना भोजपुर.विवाहिता ने देवर के खिलाफ दुष्कर्म का मुकदमा दर्ज

विवाहिता ने देवर के खिलाफ दुष्कर्म का मुकदमा दर्ज

थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी महिला की तहरीर पर देवर केखिलाफ जबरदस्ती दुष्कम करने,जान से मारने की धमकी देनेऔर मोबाइल फोन छीनने के आरोप में मुकदमा दर्ज करायाहै। प्रभारी निरीक्षक शरद मलिक को दी तहरीर में पीड़िता नेकहा है कि उसका विवाह भोजपुर थाना क्षेत्र के गांव सिढ़ावलीनिवासी नौशाद पुत्र कमर अली के साथ हुआ था। देवर इरशादविवाह के बाद से ही गलत नजर रखता था। 18 मार्च को पतिघर पर नहीं थे। कमरे में अकेली थी। रात को साढ़े ग्यारह बजेअचानक हाथ में चाकू लेकर देवर कमरे में घुस आया औरदुष्कर्म किया। पुलिस ने विवाहिता की तहरीर पर दुष्कर्म कामुकदमा दर्ज्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।

Back to top button
error: Content is protected !!