A2Z सभी खबर सभी जिले कीअन्य खबरे

अज्ञात हमलावरों ने की प्रॉपर्टी डीलर की हत्या

अज्ञात हमलावरों ने की प्रॉपर्टी डीलर की हत्या

 

आजमगढ़ : जीयनपुर कोतवाली क्षेत्र के ग्राम भरौली निवासी अश्वनी कुमार चौहान पुत्र स्व. शाम कुंवर चौहान की बीती रात नरहन खास गांव के पास अज्ञात हमलावरों ने हत्या कर दी। अश्वनी प्रॉपर्टी डीलिंग का काम करता था। घटना से मृतक के परिवार में कोहराम मच गया है। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस छानबीन में जुटी है।

 

जानकारी के अनुसार अश्वनी कुमार बृहस्पतिवार की देर शाम को अपने दोस्तों के साथ जीयनपुर होटल में खाना खाने के लिए घर से निकला था। रात करीब 11 बजे पुलिस ने उसके परिजनों को सूचना दी कि उसकी हत्या कर दी गई है। सूचना मिलते ही परिजन कोतवाली पहुंचे। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में ले लिया और पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मृतक के शव के पास झाड़ियों में एक लाठी भी बरामद हुई है।

 

घटना से अश्वनी की पत्नी रंभा का रो-रोकर बुरा हाल है। उसकी दो छोटी बेटियां हैं, जिनकी उम्र 6 वर्ष और 2 वर्ष है। परिजनों ने बताया कि अश्वनी रोजाना की तरह शाम को दोस्तों के साथ खाना खाने की बात कहकर घर से निकला था, लेकिन उसकी हत्या की खबर मिली।

 

ग्रामीणों की मानें तो रात करीब 10:30 बजे शोर सुनाई दिया। पहले तो लगा कि कहीं झगड़ा हो रहा है, लेकिन बाद में झाड़ियों में जाकर देखने पर पता चला कि किसी को मारकर फेंक दिया गया है। इसके बाद ग्रामीणों ने पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लिया और जांच शुरू कर दी।

Back to top button
error: Content is protected !!