बेतुल शाहपुर का महिला बाल विकास विभाग आफिस हर शनिवार रहता है बंद अपनी मनमर्जी से खुद कर लेते हैं महिला बाल विकास विभाग बंद सुत्रों से मिली जानकारी अनुसार आज दिनांक उनतीस मार्च को किसी विषय कि शिकायत को लेकर जब महिला बाल विकास विभाग शाहपुर में कुछ लोग गये तो वह ताला लगा मिला इस पास के लोगों से पुछने पर पता चला यह तो हर शनिवार बंद रहता हे यह के अधिकारी से उनके नम्बर पर जानकारी के लिए फोन लगाया तो उन्होंने फोन नही उठाया एवं दोबारा लगाने पर नम्बर ब्लाक में डाल दिया इस विषय को लेकर बेतुल महिला बाल विकास विभाग के हेल्पलाइन नम्बर पर फोन लगाया गया तो गोलमोल जवाब देकर फोन कट कर दिया शाहपुर निवासी एक व्यक्ति ने सूचना के अधिकार २००५ के तहत शाहपुर महिला बाल विकास विभाग में आरटीआई लगाई थी जिसकी कोई भी जानकारी महिला बाल विकास विकास ने समय निकाल जाने के बाद भी नहीं दी यह आम बात हो गयी महिला बाल विकास विभाग शाहपुर मे मामले कि अब नियम अनुसार आगे शिकायत कि गयी है