
रिंगनोद/ दसवीं बोर्ड की परीक्षा सोमवार और 12 वी की परीक्षा मंगलवार से शुरू हो गई है। बोर्ड परीक्षा को लेकर वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन में तहसील अधिकारियों द्वारा परीक्षा केंद्रों पर जाकर कड़ी नजर के साथ व्यवस्थाओं
पर निगरानी बनाए हुए हैं। वही पुलिस विभाग के जवान भी मुस्तेदी से सुरक्षा को लेकर ड्युटी कर रहे हैं। गुरूवार को 12 वी के दूसरे पेपर में तहसीलदार मुकेश बामनिया ने परीक्षा केंद्र का निरक्षण कर परीक्षा दे रहे विद्यार्थियों से चर्चा की, ओर केंद्रा अध्यक्ष सुभाष गोरे से परीक्षा दे रहे विद्यार्थियों को कोई परेशानी ना हो उसको लेकर परीक्षा हाल में पूर्ण सतर्कता बरतने की बात कहीं। वही नकल ना हो उसको लेकर कड़ी नजर रखने की बात कही। दसवीं बोर्ड की परीक्षा में पहले पेपर में 356 में से 345 विद्यार्थियों ने परीक्षा दी। वही 12 वी के दूसरे पेपर में 250 में से 245 विद्यार्थियों ने परीक्षा दी।

URL Copied

2,546 Less than a minute