A2Z सभी खबर सभी जिले कीझारखंड
Trending

विधायक ने 24.88 लाख की लागत से कब्रिस्तान घेराबंदी कार्य शिल्यानास किया

फीटा काट कर शिल्यानास करते विधायक व अन्य

उधवा। उधवा प्रखंड क्षेत्र के दक्षिण सरफराजगंज पंचायत अंतर्गत मोमिन टोला भट्टा में कब्रिस्तान घेराबंदी कार्य का शिलान्यास गुरुवार को राजमहल विस विधायक मो. ताजुद्दीन उर्फ एमटी राजा,पंचायत की मुखिया गुलनाज खातून एवं प्रमुख स्टेनशिला सोरेन ने संयुक्त रूप से फीता काटकर किया.इस दौरान विधायक एमटी राजा ने कहा कि समेकित जनजातीय विकास अभिकरण विभाग से 24.88 लाख की लागत से कब्रिस्तान घेराबंदी का कार्य किया जाएगा.मौके पर उप प्रमुख मामलोत शेख,राजद जिलाध्यक्ष सत्यनारायण यादव,कांग्रेस प्रखंड अध्यक्ष बदरुद्दीन शेख,झामुमो प्रखंड अध्यक्ष अयूब अली उर्फ बबुआ,सचिव विश्वजीत मंडल,काजू मल्लिक,ऐनुल हक अंसारी,मो. इब्राहिम,एहसान अली,हारून रशीद,जहांगीर शेख,फिटू पठान,बबलू हेंब्रम,समद मोमिन,सुकरूद्दीन शेख,इकबाल हुसैन, ताजेरुल हक,अजरूद्दीन शेख सहित अन्य मौजूद थे.

Back to top button
error: Content is protected !!