A2Z सभी खबर सभी जिले कीअन्य खबरेउत्तर प्रदेशरायबरेली

रायबरेली लाया गया जवान का पार्थिव शरीर; गुवाहाटी में हुए थे शहीद, अंतिम दर्शन को पहुंचे ग्रामीण

अनुपम मिश्रा जिला सवाददाता रायबरेली

 

 

अनुपम मिश्रा जिला सवाददाता वन्दे भारत लाइव टीवी न्यूज़ रायबरेली मो 9170804072

रायबरेली : गुवाहाटी में शहीद हुए सैनिक अंकेश तिवारी का पार्थिव शरीर बुधवार को गदागंज थाना क्षेत्र के गांव मनिहार गर्वी सुदमापुर ग्राम पंचायत लाया गया. शहीद सैनिक का पार्थिव शरीर सेना के जवान लेकर गांव पहुंचे. सैनिक के अंतिम दर्शन के लिये भारी भीड़ इकट्ठा हुई. इस दौरान क्षेत्राधिकारी अरुण नौहार व अन्य पुलिस बल भी मौजूद था.

ग्रामीणों के मुताबिक, बुधवार को सैनिक अंकेश तिवारी का पार्थिव शरीर पैतृक गांव लाया गया. इस दौरान परिजनों में कोहराम मच गया. बताया गया कि सेवानिवृत्त फौजी राम प्रकाश तिवारी के सबसे छोटे बेटे अंकेश तिवारी शिलांग गुवाहाटी के पास रविवार को शहीद हो गए थे, जिसकी सूचना परिजनों को दी गई थी. सैनिक की शहादत पर दो दिनों से स्थानीय बाजार बंद रहा. गदागंज थाना क्षेत्र के मनिहर गर्वी सुदामपुर गांव निवासी राजन तिवारी ने बताया कि उनके भतीजे अंकेश की बलिदान होने की सूचना रविवार को मिली थी. पूरे परिवार सहित गांव में शोक की लहर है.

ग्राम प्रधान प्रतिनिधि सुदामापुर राजू सिंह ने बताया कि मनिहर गर्वी के रहने वाले अंकेश तिवारी सेना में असम गुवाहाटी में तैनात थे. जानकारी मिली है कि वह शहीद हुए हैं. उनका पार्थिव शरीर बुधवार को गांव लाया गया है. पूरे ग्राम पंचायत के लोग यहां मौजूद हैं. सभी लोग इन्हें श्रद्धांजलि देने आए हैं. अंकेश तिवारी सेना में 2019 में भर्ती हुए थे. इनके पिता भी पूर्व सैनिक रहे हैं. वे परिवार के साथ लखनऊ रहते हैं. पैतृक निवास सुदामापुर ग्राम सभा में है.

अंकेश तिवारी के पिता पूर्व फौजी राम प्रकाश तिवारी लखनऊ के तेलीबाग के पास सेक्टर 6 वृंदावन कॉलोनी में रहा करते थे. राम प्रकाश तिवारी के दो बड़े बेटे अखिलेश व अभिषेक तिवारी हैं. अंकेश तिवारी सबसे छोटे बेटे थे. गांव में राम प्रकाश तिवारी के बड़े भाई गया प्रसाद तिवारी व छोटे भाई राजन तिवारी रहते हैं. अंकेश तिवारी का भी विवाह नहीं हुआ था.

डलमऊ क्षेत्राधिकारी अरुण नौहार ने बताया कि सेना की गाड़ी से जवान अंकेश तिवारी का पार्थिव शरीर बुधवार को पैतृक गांव में लाया गया था. इस दौरान पुलिस बल के साथ ग्रामीण व पारिवारिक जन भी उपस्थित रहे.

Back to top button
error: Content is protected !!