
गोपाराम पंवार कृषि फार्म हाउस पर सावा समारोह कार्यक्रम में खारड़ा सरपंच ने शिरकत की।
पाली रोहट क्षेत्र के चोटिला सरहद में गोपाराम पंवार कृषि फार्म हाउस पर गोपाराम बावरी की पुत्री की शादी को लेकर सावा कार्यक्रम में
खारड़ा सरपंच गीगा देवी भंवरलाल बावरी ,सरपंच प्रतिनिधि भंवरलाल बावरी, खारड़ा जी एस एस उपाध्यक्ष शंकर लाल फुलवारिया ने शिरकत की। सावा सभा कार्यक्रम में कालु महाराज ,बाबूलाल, खिमाराम, बबजी निमली, मिश्रीलाल, गंगाराम ,दलजी, विष्णु बावरी ,प्रताप राम, अनूप राम सहीत भाई बंधु मौजूद रहे।





