
लोकेशन थाना माधवनगर जिला- कटनी* दिनांक- 11.04.25
- थाना माधवनगर पुलिस ने 15 वर्षीय अपहृत नाबालिक बालक को एक दिन के भीतर सुरक्षित किया दस्तयाब , परिजन के चेहरे पर लौटी मुस्कान।।*
थाना माधवनगर पुलिस ने एक बड़ी सफलता हासिल करते हुए 15 वर्षीय अपहृत नाबालिक बालक को महज 18 घंटे के भीतर सुरक्षित दस्तयाब कर लिया है। यह कार्यवाही श्रीमान अभिजीत कुमार रंजन पुलिस अधीक्षक के निर्देशन, डॉ संतोष डेहरिया अति. पुलिस अधीक्षक, श्रीमती ख्याती मिश्रा नगर पुलिस अधीक्षक कटनी के मार्गदर्शन में चलाये जा रहे आपरेशन मुस्कान के तहत थाना प्रभारी निरीक्षक अभिषेक चौबे के नेतृत्व में हासिल हुई।
थाना प्रभारी निरीक्षक अभिषेक चौबे के नेतृत्व में पुलिस टीम ने जबलपुर, नरसिंहपुर, इटारसी में नाबालिक बालक की तलाशी अभियान चलाया और अंततः कटनी नगर से बालक को सुरक्षित दस्तयाब कर लिया गया।
दिनांक 10.04.25 के दोपहर 12 बजे की है जब नाबालिक अपहृत बालक उम्र 15 साल निवासी माधवनगर का अपने माता व पिता के काम पर जाते ही घर में अपने छोटे भाई को खेलने जाना का कहकर अपने दोस्तो के साथ ट्रेन पकड़कर उज्जैन घूमने के लिए निकल गया और जब शाम तक नाबालिक घर वापस नही आया तो परेशान माँ थाना पर पहुँचकर रिपोर्ट दर्ज करायी जिस पर थाना माधवनगर पुलिस ने अपराध क्रमांक 328/25 धारा- 137(2) बीएनएस का कायम कर अपहृत की पुलिस निरंतर जिला कटनी एवं सीमावर्ती जिलो के साथ साथ जबलपुर, नरसिंहपुर, इटारसी में भी लगातार तलाश कर रही थी और अंततः अपहृत को मुखबिर सूचना पर कटनी नगर से सउनि बैजंती सिंह ने आरक्षक रणविजय यादव, सुभाष यादव, अनूप सिंह के साथ मिलकर दस्तयाब किया है । जिसकी प्रारंभिक कार्यवाही बाद पुलिस ने अपहृत को उसकी माता को सुपुर्द कर दिया।
बालक को सुरक्षित पाकर उसके परिजनो के चेहरे पर राहत और खुशी की मुस्कान लौट आई। बालक के माता-पिता के साथ साथ परिजनो द्वारा थाना प्रभारी वा पुलिस के प्रयासो की सराहना करते हुए उनका आभार व्यक्त किया।
- *महत्वपूर्ण भूमिकाः*- थाना माधवनगर पुलिस की इस कार्यवाही में वरिष्ट अधिकारीगण के निर्देशन मार्गदर्शन में निरीक्षक अभिषेक चौबे के कुशल नेतृत्व में सउनि बैजंती सिंह ने आरक्षक रणविजय यादव, सुभाष यादव, अनूप सिंह, नंदन सिंह की महत्वपूर्ण भूमिका रही हैं। थाना माधवनगर लगातार गुमशुदा, अपहृता की दस्तयाबी और बिछडे, अपहृत, गुमशुदा को परिजन से मिलाने में लगातार सराहनीय कार्य कर रही हैं इसी क्रम में आज भी पुलिस व्दारा किशोर बालक को अपने परिजन से मिलाया गया जिससे परिजन ने बालक के मिलने पर राहत की सांस ली और खुशी में झूम उठे।
Discover more from Vande Bharat Live Tv News
Subscribe to get the latest posts sent to your email.