
ङीङवाणा-कुचामन जिले के मकराना शहर में शुक्रवार को सर्व हिन्दू समाज द्वारा जम्मू कश्मीर के पहलग्राम में आतंकवादीयो द्वारा निरपराध पर्यटकों को धर्म पूछकर करीब 28 लोगों की निर्मम हत्या के विरोध में शुक्रवार को विश्व हिन्दू परिसद के नेतृत्व में सर्व हिन्दू समाज निकालेगा जन आक्रोश रैली। रैली प्रात 10 बजे गहलोत कॉलोनी के पास एकत्रित होकर सभी 28 भारतीयों को श्रद्धांजलि देकर रैली प्रारंभ होकर मुख्य सड़क से एसङीएम कार्यालय पहुंचेगी। रैली के माध्यम सर्व हिन्दू समाज भारत सरकार से मांग करेगा कि तुरंत आतंकवादीयो के ठिकानों को समाप्त करे।