A2Z सभी खबर सभी जिले की

गाजीपुर में प्राकृतिक खेती को मिलेगा बढ़ावा – प्रति एकड़ 4000 रुपये प्रोत्साहन राशि DM

गाजीपुर, 6 मई 2025 – जनपद गाजीपुर में प्राकृतिक खेती को प्रोत्साहित करने हेतु आज जिलाधिकारी श्री अविनाश कुमार की अध्यक्षता में एक उच्चस्तरीय समिति की बैठक आयोजित की गई। बैठक में निर्णय लिया गया कि जिले के 09 विकासखंडों में कुल 2500 हेक्टेयर भूमि पर प्राकृतिक खेती को बढ़ावा दिया जाएगा। इसके अंतर्गत चयनित किसानों को प्रति एकड़ रु. 4000 की प्रोत्साहन राशि प्रदान की जाएगी यह योजना जनपद में पहली बार क्रियान्वित की जा रही है और इसका उद्देश्य रासायनिक उर्वरकों के स्थान पर रसायनमुक्त खादों का उपयोग कर किसानों की उत्पादन लागत को घटाना तथा पर्यावरण संरक्षण को बढ़ावा देना है। भारत सरकार द्वारा भी कृषि लागत में कमी और बढ़ते पर्यावरण प्रदूषण की समस्या को ध्यान में रखते हुए प्राकृतिक खेती को प्राथमिकता दी जा रही है।
इस योजना के अंतर्गत 6250 चयनित किसानों को शामिल किया जाएगा। खेती के लिए आवश्यक कृषि निवेश जैसे – जीवामृत, बीजामृत, दशपर्णी अर्क, घनजीवामृत, नीमास्त्र आदि किसानों को खेत पर ही उपलब्ध कराए जाएंगे। इस दिशा में 100 कृषि सखियों को प्रशिक्षण भी कृषि विज्ञान केंद्र में प्रदान किया जा चुका है। ये कृषि सखियां किसानों को तकनीकी सहायता और मार्गदर्शन प्रदान करेंगी।
इसके अतिरिक्त, ग्राम संगठन एवं एफ.पी.ओ. (FPO) को भी इस योजना में सम्मिलित किया जाएगा, जिससे उत्पादों के लिए बाजार तैयार किया जा सके और किसानों को उचित मूल्य मिल सके। जिलाधिकारी ने निर्देश दिए हैं कि ग्राम स्तर पर बैठकों का आयोजन कर किसानों को इस योजना के प्रति जागरूक किया जाए।
बैठक में मुख्य विकास अधिकारी, मुख्य पशु चिकित्साधिकारी, कृषि वैज्ञानिक डॉ. एस.के. सिंह, डॉ. जे.पी. सिंह, भूमि संरक्षण अधिकारी श्री राधवेन्द्र नाथ पांडेय सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे। सम्पर्क करें:जनसम्पर्क कार्यालय, कलेक्ट्रेट, गाजीपुर up

Back to top button
error: Content is protected !!