
**नगला हर्जी में तेज़ हवाओं का कहर: 8 महीने की गर्भवती भैंस की मृत्यु, मुनेश कुमार ने मुआवजे की मांग की। **
अतरौली क्षेत्र के ग्राम नागला हरजी में तेज़ हवाओं के कारण कई हादसे हुए। एक हादसे में मुनेश कुमार की 8 महीने की गर्भवती भैंस पर नीम का पेड़ गिरने से उसकी मौत हो गई। मुनेश कुमार और ग्रामीणों ने सरकार से मुआवजा प्रदान करने की अपील की है।