A2Z सभी खबर सभी जिले कीअन्य खबरे

अंधकार से प्रकाश की ओर ले जाने वाला संवाहक है गुरु -‌ विश्वामित्र 

देवसर । भारतीय सनातन संस्कृति में सदा से गुरुओं का स्थान सर्वोपरि रहा है गुरु ही शिक्षा के साथ साथ परमात्म तत्व का भी बोध कराता है एवं अंधकार से प्रकाश की ओर ले जाने का संवाहक भी है। उक्त आशय के विचार क्षेत्रीय विधायक श्री विश्वामित्र पाठक ने देवसर में आयोजित गुरु पूर्णिमा समारोह में व्यक्त किए। शास. उत्कृष्ट उ.मा.वि. देवसर एवं शास.माडल उ. मा.वि.देवसर में गुरु पूर्णिमा समारोह का आयोजन सिहावल विधायक श्री विश्वामित्र पाठक के मुख्य आतिथ्य में हुआ।

कार्यक्रम में मां सरस्वती जी की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्ज्वलन कर विधिवत शुरुआत हुई। विद्यालय की छात्राओं द्वारा सरस्वती वंदना एवं स्वागत गीत प्रस्तुत किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि क्षेत्रीय विधायक श्री विश्वामित्र पाठक ने कहा कि हमारी मध्यप्रदेश की भाजपा सरकार और हमारे लोकप्रिय मुख्यमंत्री के‌ द्वारा पिछले सत्र से ही शासकीय विद्यालयों में दो दिवसीय गुरु पुर्णिमा समारोह का आयोजन कराया जा रहा है जिससे हम भारत की गौरवशाली संस्कृति की स्थापना और प्राचीन काल से चली आ रही गुरु की महत्ता एवं गुरु–शिष्य की परंपरा से छात्र भली भांति अवगत हो सके। मुख्य अतिथि ने शिक्षा के क्षेत्र में संचालित महत्वपूर्ण योजनाओं पर प्रकाश डाला।कार्यक्रम में विद्यालयों के प्राचार्य, सेवानिवृत्त प्राचार्यों ने भी गुरु पूर्णिमा के महत्व पर प्रकाश डाला।

इस अवसर पर विद्यार्थियों को सायकल का वितरण, लेपटॉप योजनांतर्गत मेधावी छात्रों को प्रतीकात्मक चेक का वितरण किया गया तथा “एक पेड़ मां के नाम” अभियान अंतर्गत पौध रोपण भी किया गया।

शासकीय माडल हायर सेकंडरी में से.नि.प्राचार्य रमाशंकर मिश्र, से नि व्याख्यात अनुसुइया पाठक, से नि शिक्षक मो साबिर से नि प्राचार्य, मो. मेंहदी हसन अंसारी, अंतरवा प्राचार्य डॉ. शिवार्चन शुक्ल मधुर का साल श्रीफल से सम्मान किया गया।

इस अवसर पर प्रणव पाठक अध्यक्ष जनपद पंचायत देवसर, सुखदेव सिंह बीईओ, लाला सिंह प्राचार्य, कमलेंद्र द्विवेदी प्राचार्य, शिवार्चन शुक्ला प्राचार्य, अरुण चतुर्वेदी जिला आईटी सेल, शिवराम गुप्ता प्राचार्य, रमाशंकर मिश्रा (से.नि. प्राचार्य), अनुसुइया पाठक (से.नि. शिक्षक), मो0 साबिर (से.नि. शिक्षक), श्याम सुंदर गुप्ता, विद्यालय के शिक्षकगण, अविभावकगण, छात्र–छात्राएं, गणमान्य जन उपस्थित रहे।

Back to top button
error: Content is protected !!