A2Z सभी खबर सभी जिले कीअन्य खबरे

मुरादाबाद में मकान गिरा… मलबे में दबने से बच्चे की मौत: कच्चे मकान में सो रही थी ट्रक चालक की फैमिली; मां लाश देखकर बेहोश

मुरादाबाद में बारिश के बीच एक ट्रक चालक का कच्चा
मकान अचानक भरभराकर गिर पड़ा। हादसे के समय
ट्रक चालक की पत्नी और उसका 8 साल का बेटा घर
में सोए थे। दोनों मलबे में दब गए। ग्रामीणों ने दोनों को
मलबे से बाहर निकाला। लेकिन तब तक 8 साल का
बच्चा दम तोड़ चुका था।
ये
हादसा मुरादाबाद के कुंदरकी ब्लॉक के गांव गुरेर में
हुआ। तेज बारिश की वजह से इस गांव में ट्रक चालक
नोमान अशरफ का कच्चा मकान अचानक भरभराकर
गिर गया। हादसे के वक्त मकान में नोमान की पत्नी और
उनका 8 साल का बेटा अफसान सो रहे थे।
मलबे में दबने से अफसान की मौके पर ही मौत हो गई,
जबकि उसकी मां गंभीर रूप से घायल हो गई। मकान
गिरने की यह घटना बुधवार देर रात की है। जब पूरा
परिवार अपने घर में सो रहा था।
मूसलाधार बारिश के चलते मकान कमजोर हो चुका
था और अचानक गिर गया। मलबे में दबकर अफसान
की मौत हो गई और उसकी मां को ग्रामीणों ने घायल
अवस्था में बाहर निकाला। उसे अस्पताल में भर्ती कराया
गया है।बताया जा रहा है कि मृतक बच्चा गांव के एक स्कूल
में कक्षा 2 में पढ़ता था। हादसे में न सिर्फ जान का
नुकसान हुआ, बल्कि घर का सारा सामान भी मलबे में
दबकर नष्ट हो गया। गांव में इस हादसे के बाद मातम
पसरा हुआ है।

Back to top button
error: Content is protected !!