A2Z सभी खबर सभी जिले कीअन्य खबरेताज़ा खबरदेशराजस्थानसबसे हाल की खबरेंसमाचारसिकरस्थानीय समाचार

बाबा श्याम के जन्मोत्सव की तैयारियों को लेकर बैठक

 

खाटूश्यामजी/सीकर. सीकर जिले के खाटूश्यामजी कस्बे में बाबा श्याम के देव उठनी एकादशी पर जन्मोत्सव को लेकर खाटू धाम में बढ़ने वाली भीड़ और व्यवस्थाओं को सुचारू रखने के उद्देश्य से शनिवार को थाना परिसर में विभिन्न संस्थाओं की बैठक आयोजित की गई। बैठक में डीवाईएसपी संजय बोथरा व थानाधिकारी पवन कुमार चौबे ने व्यापार मंडल, प्राइवेट बस यूनियन, होटल, गेस्ट हाउस एवं धर्मशाला संचालकों के साथ विस्तृत चर्चा की।बैठक में व्यापार मंडल के पदाधिकारियों ने दर्शन व्यवस्था, भीड़ नियंत्रण, यातायात प्रबंधन तथा पेयजल और पार्किंग जैसी सुविधाओं को सुचारू रखने पर कई सुझाव दिए। बैठक के दौरान थानाधिकारी पवन कुमार चौबे ने कहा कि 30 अक्टूबर को कस्बे में वाहनों को प्रवेश निषेध किया गया। रोजमर्रा का सामान दुकानदार पहले ही मंगवा ले जिससे असुविधा न हो आम जरूरतों के लिए अलग से व्यवस्था की गई। 31अक्टूबर से ही खाटूश्यामजी-रींगस सड़क मार्ग को नो व्हीकल जोन घोषित किया गया है, वहीं तोरण द्वार परिसर के 50 मीटर का दायरा में बैरीकेडिंग कर कवर किया जाएगा, जिससे आतिशबाजी पर नियंत्रण किया जा सके, श्रद्धालुओं को लामिया तिराहे से लखदातार मेला मैदान होते 40 फुट नया रास्ता से 75 फीट रास्ते की 14 कतारों से होकर दर्शन करवाए जायेंगे।

मुख्य बाजार में जगह—जगह चैन लगाकर नियंत्रण किया जायेगा स्थानीय लोगों को आईडी दिखाने के बाद आने जाने दिया जायेगा। यातायात व्यवस्था को लेकर छोटे वाहनों को एनएच 52 से शाहपुरा होते हुए प्रवेश दिया जाएगा वापसी में मंढ़ा देते हुए वापस भेजा जाएगा,रूट व रोडवेज बसें सांवलपुरा देते हुए गौशाला से मंढ़ा रोड़ से अपने अपने निर्धारित बस स्टैंड तक आ सकते हैं और वापसी मंढ़ा रोड़ देते जा सकते हैं। वहीं सीकर से आने वाले साधन व बाहरी बसों का संचालन सांवलपुरा देते हुए सांवलपुरा पार्किंग में ठहराव किया जायेगा लामिया रोड़ से आने वाले साधनों को सीताराम पुरा की पार्किंग में ठहराव किया जायेगा तो दांता की तरफ से आने वाले साधनों को श्रीधाम धर्मशाला के पास पार्किंग में ठहराव किया जायेगा, वहीं भीड़ बढ़ने पर 31 अक्टूबर को मुख्य बाजार लक्ष्मी मिष्ठान भंडार के पास टीनशैड लगाकर बंद कर वार्षिक मेले के तर्ज पर व्यवस्था की जायेगी। धर्मशाला संचालकों तथा बस यूनियन प्रतिनिधियों को श्रद्धालुओं को उचित मार्गदर्शन, पार्किंग और रहने-ठहरने की व्यवस्थाओं के साथ साथ जन्मोत्सव पर होनी वाली आतिशबाजी पर प्रतिबंध लगाकर पुलिस व प्रशासन का सहयोग करने के निर्देश दिए गए। अधिकारियों ने सभी से आयोजन में समन्वय बनाकर कार्य करने की अपील की ताकि जन्मोत्सव के दौरान दूर-दूर से आने वाले भक्तों को किसी प्रकार की असुविधा नहीं हो। इसके साथ ही सुरक्षा, स्वच्छता एवं ट्रैफिक व्यवस्था को मजबूत रखने पर विशेष जोर दिया गया।बैठक के दौरान थाना परिसर में अलग-अलग चरणों में सभी समूहों के साथ चर्चा की गई। श्वान द्वारा श्रद्धालुओं के साथ  बालक व बालिका काटने के मामले को लेकर तुरंत कार्रवाई करते हुए कार्यवाहक ईओ व तहसीलदार महिपाल सिंह राजावत ने निराश्रित पशुओं को पकड़ने के लिए नगर पालिका प्रशासन द्वारा टीम बनाकर पकड़ने के आदेश दिए गए हैं।

HARAT KUMAR

Harat Kumar Editor, Vande Bharat Bharat Live TV News
Back to top button
error: Content is protected !!