A2Z सभी खबर सभी जिले कीअन्य खबरेताज़ा खबर

एयर इंडिया ने 1 मई से व्यस्त दिल्ली-दुबई मार्ग पर अपने नए एयरबेस A 350-900 विमान का संचालन शुरू किया

एयर इंडिया ने 1 मई से व्यस्त दिल्ली-दुबई मार्ग पर अपने नए एयरबेस A 350-900 विमान का संचालन शुरू किया

साथ ही एयर इंडिया भारत और दुबई के बीच A-350 संचालित करने वाली एकमात्र विमानन कंपनी है। एयर इंडिया के विमान का दोनों हवाई अड्डों पर प्रस्थान से पहले समारोह के साथ स्वागत किया गया। विमान प्रतिदिन 20:45 बजे दिल्ली से प्रस्थान करेगा और 22:45 बजे दुबई पहुंचेगा। वापसी उड़ान अगले दिन 00:15 बजे दुबई से प्रस्थान करती है और 04:55 बजे दिल्ली पहुंचती है। सभी समय स्थानीय हैं। एयर इंडिया की तरफ से जारी बयान के अनुसार A350-900 प्‍लेन में 3 कैटेगरी हैं, ज‍िनमें कुल 316 सीटें हैं. इनमें 28 बिजनेस सुइट्स, 24 प्रीमियम इकोनॉमी सीट और 264 इकोनॉमी सीट शामिल हैं।एयरबस A350-900 लंबी दूरी का प्‍लेन है जो 300 से 350 यात्रियों को ले जा सकता है। तीन कैटेगरी की सीटों वाला यह प्‍लेन एक बार में 15,000 किमी तक का सफर कर सकता है. एयरबस के अनुसार, विमान में दो ताकतवर ट्रेंट XWB इंजन लगे हैं. इन्‍हें एयरबस और इंजन बनाने वाली कंपनी रोल्स रॉयस ने मिलकर तैयार क‍िया है।

Back to top button
error: Content is protected !!