खींवासर- शहर में प्रचंड गर्मी का कहर बरपा, इस गर्मी में लोग अपने घरों में दुबके रहे। इस मौसम में जानवरों व पक्षियों के लिए लोगों ने कई जगह परिंडे लगाए तथा पेड़ों में पानी डाला। शहर की श्री वीर तेजा गोशाला मारवाड़ में गो शालाध्यक्ष, विद्यार्थीगण आदि ने पक्षियों के लिए परिंडे लगाए।
संवादाता- अमित खींवासर, नागौर,राज
919828967336