
दसवी मुहर्रम को लोयाबाद कोक प्लांट के अखाड़ा वासी ने शांति पूर्वक मुस्लिम कमेटी के गाइड लाइन के साथ मुहर्रम को संपन्न की।मौके पर मौजूद पंडरकनली पंचायत प्रतिनिधि श्री प्रकाश पासवान थे।कोक प्लांट के अखाड़ा वोलेंटियर ने मुखिया प्रतिनिधि को पगड़ी बांध कर मुहर्रम की सूभ कामना दी। जिसमे कोक प्लांट के सदर इमाम वारिश,सेक्रेटरी मो अब्बास अंसारी, लाइसेंस धारी शाहीन शम्स एवं गन्यमान लोग को भी पगड़ी बांध कर सम्मानित किया गया। ताजिया को लोयाबाद करबला ले गए ।साथ में लाठी बैना भाला जुल्फेखार का खेल दिखाते हुए ले गए ।और इमाम हुसैन के नारो से पूरा लोयाबाद करबला झूम उठा।







