शिवम् सिकरवार आगरा: उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती परीक्षा इस साल फरवरी में आयोजित की गई थी. मगर पेपर लीक हो गया था, जिसके बाद अब अगस्त में एक बार फिर पुलिस भर्ती परीक्षा आयोजित की जा रही है. इसी बीच यूपी पुलिस भर्ती बोर्ड का अहम ट्वीट सामने आया है।
यूपी पुलिस भर्ती बोर्ड ने सोशल मीडिया पर किए जा रहे दावों को गलत करार दिया है. इसी के साथ पुलिस भर्ती बोर्ड द्वारा ऐसे लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की बात भी की गई है. बोर्ड द्वारा छात्रों को भरोसा दिलाया गया है कि परीक्षा में गड़बड़ी नहीं होगी और बोर्ड परीक्षा करवाने के लिए पूरी तरह से तैयार है.
क्या कहा यूपी पुलिस भर्ती बोर्ड ने:
यूपी पुलिस भर्ती बोर्ड ने अपने सोशल मीडिया X पर पोस्ट किया, ‘कतिपय सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर कतिपय ठगों द्वारा अभ्यर्थियों से आरक्षी नागरिक पुलिस के पदों पर सीधी भर्ती -2023 की आगामी परीक्षा के प्रश्न पत्र पैसे लेकर उपलब्ध कराये जाने के झूठे दावे किए जा रहे है.
https://x.com/upprpb/status/1825734169739276514?t=NXAWTM8p2zAHVB65I5xVqg&s=19
इन तारीखों पर होगी भर्तियां:
आपको बता दें कि यूपी की योगी सरकार ने 60244 कॉन्स्टेबल पदों के लिए भर्तियां निकाली हैं. मगर पुलिस भर्ती परीक्षा का पेपर लीक हो गया था. इसके बाद सरकार ने फिर भर्ती परीक्षा आयोजित करवाने की बात कही थी. हाल ही में सरकार ने फिर भर्ती परीक्षा आयोजित करवाने का आदेश दिया था।
आपको बता दें कि 23, 24, 25,30 और 31 अगस्त में भर्ती परीक्षा आयोजित करवाई जाएगी. इस बार भर्ती परीक्षा में कोई गड़बड़ नहीं हो और पेपर लीक नहीं हो, इसके लिए यूपी पुलिस भर्ती बोर्ड और योगी सरकार ने पूरी कमर कस ली है।