
श्री गंगानगर राजस्थान के रायसिंहनगर तहसील में करवा रहे है बाल मजदूरी।छोटे छोटे बच्चे जिनका टाइम पढ़ाई लिखाई खेलने कूदने का है उन बच्चों से मजबूरन बाल मजदूरी करवाई जा रही है ।जिसके बारे में हमारी वंदे भारत लाइव टीवी न्यूज की टीम ने देखा तो होटल मालिक घबरा गया और अपनी गलती मानने लगा ।और किसी अपने पड़ोसी सुनार को बुला कर किसी मीडिया प्रधान से बात करवाने लगा।मीडिया कर्मी ने अपनी तत्परता दिखाते हुए और मामले को गंभीर मानते हुए इस मामले से चाइल्ड हेल्प लाइन पर शिकायत करते हुए ,वीडियो को संबंधित विभाग को भिजवा कर कारवाही की मांग की।चिंता की बात यह है कि देश का चौथा स्तंभ कहलाने वाला मीडिया खुद ऐसे मामले को देखते हुए बाल मजदूरी करवाने वाले ढाबे वाले का पक्ष रखता है।मतलब साफ है या तो वो कोई मीडिया कर्मी नहीं है।जो खुद को अनूपगढ़ जिले का प्रधान बता कर बात शांत करवाना चाहता है या फिर ढाबे में कोई हिस्सेदारी रखता होगा ।हमारी वंदे भारत लाइव टीवी न्यूज सदैव इसे मामलों को उजागर करता रहे गा ।आप जुड़े रहे हमारे साथ ।
नोट _हमारी टीम के पास इस ढाबे पर हुई बातचीत का पूरा वीडियो सुरक्षित है।