उद्घाटन मैच एजी ऑफिस पटना और जूनियर बक्सर 11 के बीच
आरा। भोजपुर के फुटबॉल प्रेमी कल से इंटर स्टेट टूर्नामेंट का आनंद उठा सकेंगे। दरअसल बड़हरा के बखोरापुर निवासी और बिहार के उद्योगपति सह समाजसेवी अजय कुमार सिंह के द्वारा शहीद सर्वेश्वर पांडे फुटबॉल कप टूर्नामेंट का आयोजन करवाया जा रहा है। टूर्नामेंट का आगाज 14 दिसंबर को किया गया जबकि टूर्नामेंट 22 दिसंबर तक चलेगा। 22 दिसंबर को इस टूर्नामेंट का फाइनल मैच खेला जाएगा। कार्यक्रम को लेकर आयोजन समिति की बैठक की गई। बैठक में यह निर्णय लिया गया कि हर साल की तरह इस साल भी यह फुटबॉल का टूर्नामेंट जिसमें कई नामी टीमें हिस्सा लेगी। इस बार टूर्नामेंट में विजेता बनने वाली टीम को ₹21000 नगद इनाम दिया जाएगा वहीं उपविजेता टीम को ₹11000 का इनाम दिया जाएगा। टूर्नामेंट को लेकर सभी तरीके की तैयारी पूरी कर ली गई है। उद्घाटन मैच रविवार को दोपहर 1.30 बजे से प्लस टू उच्च विद्यालय बिराहिमपुर, करजा के खेल मैदान में होगा, जिसमें मुख्य अतिथि अजय कुमार सिंह रहेंगे। वहीं 22 दिसंबर को फाइनल मुकाबला भी विद्यालय के खेल प्रांगण में होगा जिसका समय दोपहर 1:30 बजे निर्धारित किया गया है। फुटबॉल टूर्नामेंट को लेकर शहीद सर्वेश्वर पांडे क्लब के सचिव और खिलाड़ियों की बैठक हुई, जिसमें आयोजन को लेकर कई महत्वपूर्ण निर्णय लिया गया। इस बैठक में क्लब के सचिव डॉ रंजन कुमार सिंह, दीपक कुमार सिंह, विशाल कुमार सिंह, गुलशन कुमार सिंह, आशुतोष कुमार सिंह, रोहित पांडे, अनिकेत सिंह, भूतपूर्व खिलाड़ी भूषण सिंह, बिंदेश्वरी सिंह समेत कई अन्य खिलाड़ी और समाजसेवी भी मौजूद थे। इस टूर्नामेंट में बिहार और यूपी की कुल 8 टीमें हिस्सा ले रही हैं। उद्घाटन मैच एजी ऑफिस पटना और जूनियर बक्सर 11 के बीच होगा।