
![]()
अनियंत्रित हाइवा ने एक व्यक्ति को रौंदा
सोनभद्र (अखिल चौरसिया)
रावर्ट्सगंज कोतवाली अंतर्गत सुकृत पुलिस चौकी क्षेत्र के लोहरा गांव के पास वाराणसी शक्तिनगर मुख्यमार्ग पर अनियंत्रित ट्रक हाइवा ने एक व्यक्ति रौंदते हुए, पुलिया व बिजली के खंभे को ध्वस्त करते हुए नीचे खेत में जा गिरा। जिसमें साइकिल से लकड़ी बेचने ले जा रहे सुकृत गरीब व्यक्ति की मौत हो गई । हाइवा चालक मौके से फरार हो गया। जानकारी अनुसार बुधवार को सुबह तेज गति आ रही हाइवा अनियंत्रित होकर पुलिया को तोड़ते गहरे खेत में पलट गया। एक लकड़हारा लकड़ी लेकर जा रहा था जिसके चपेट में आ गया जिससे वह बुरी तरह घायल हो गया । स्थानीय लोगों की मानें तो उसका शरीर पूरी तरह से क्षत-विक्षत हो गया। जिसे स्थानीय अस्पताल भेजा गया जहा चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। किसी ने पुलिस को सूचना दी, सूचना मिलते ही पुलिस चौकी सुकृत की टीम मौके पर पहुंचकर
आवश्यक कार्रवाई में जुट गई। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम हेतु जिला अस्पताल लोढ़ी के लिए भेज दिया है। वहीं सुकृत पावरहाउस उपकेंद्र 33/11 अन्तर्गत मधुपुर फीडर का एक सिमेंट पोल पूरी तरह से ध्वस्त हो गया, जिससे संबंधित फीडर की सप्लाई बाधित
हो गई।
Discover more from Vande Bharat Live Tv News
Subscribe to get the latest posts sent to your email.