
*जयपुर,ब्लॉक कोटखावदा असंगठित इंटक द्वारा आयोजित अंतर्राष्ट्रीय मजदूर दिवस पर आयोजित रैली एवं सभा के मुख्य अतिथि पूर्व राज्य मंत्री प्रदेश अध्यक्ष जगदीश राज जी श्रीमाली ने संबोधित करते हुए कहा कि आज यह हमारे मजदूर बिरादरी के लिए पावन पर्व है, आज ही के दिन हमें कार्य करने के समय का अधिकार प्राप्त करने की संघर्ष की शुरुआत हुई जिससे आगे बढ़ते बढ़ते कई मजदूरों ने अपने अधिकारों को हांसिल किया। 1886 में अमेरिका के शिकागो में एवं 1923 से भारत के मद्रास से 1 मई को मजदूर दिवस मनाने की परंपरा चली आ रही है।श्रीमाली जी ने वर्तमान सरकार को मजदूर विरोधी बताते हुए पूंजीपतियों के समर्थक होने का प्रमाण देते हुए आगामी 20 मई को राष्ट्रीय हड़ताल को सफल बनाने का आह्वान किया।सभा की अध्यक्षता स्थानीय सरपंच मक्खन लाल जी ने की।विशिष्ट अतिथि घासीलाल जी शर्मा,जीवनराम जी गुर्जर,अशीम खान जी,नंद सिंह जी राजावत और रामप्रसाद जी गुर्जर आदि ने सभा को संबोधित किया।अतिथियों का स्वागत ब्लॉक अध्यक्ष नंदकिशोर जी शर्मा ने किया,धन्यवाद संपत लाल जी शर्मा ने दिया और संचालन रामप्रसाद जी गुर्जर ने किया।इस अवसर पर वरिष्ठ महिला श्रमिकों का श्रीमाली जी के हाथों सम्मान किया गया।