A2Z सभी खबर सभी जिले कीअन्य खबरेउत्तर प्रदेशहरदोई

चौथे बड़े मंगल पर धूमधाम के साथ सुंदरकांड पाठ सहित हुये भंडारे* 

*मंसूर नगर तिराहे पर हुआ भंडारे का आयोजन राहगीरों के साथ दुकानदारों ने पाया महाबली का प्रसाद

जेठ माह में कहीं हनुमान चालीसा तो कहीं सुंदरकांड का पाठ हुआ। कस्बे से लेकर गांवों तक भंडारों की धूम रही। श्रद्धालुओं ने जगह-जगह शिविर लगाकर शीतल जल, पूरी सब्जी छोले चावल, बूंदी और शर्बत का वितरण किया गया। बजरंगबली के जयकारों से गूंजते रहे। भंडारों में हजारों लोगों ने प्रसाद ग्रहण किया

मंसूर नगर गाँव में सुबह से ही सरबत बितरण के कार्यक्रमों का आयोजन शुरु कर दिया गया कई अलग अलग स्थनों पर प्रसाद वितरण किया गया राहगीरों ने इस गर्मी में गला तर करते हुये आयोजको को बहुत बहुत आशीर्वाद दिया।

इसी क्रम में मंसूरनगर तिराहे पर महाबली की आरती पूजन के साथ सब्जी पूड़ी के प्रसाद को भक्तो द्वारा ग्रहण किया गया इस अवसर पर पवन कुशवाहा मनोज मिश्रा दिनेश कुशवाहा दीपक शोमू शिवम अर्पित अवस्थी अभिषेक शुक्ला उदय प्रताप अवस्थी विजय अवस्थी आदि भक्तो ने बढ़ चढ कर सहयोग किय

Back to top button
error: Content is protected !!