A2Z सभी खबर सभी जिले की

दुनिया का सबसे अमीर व्यक्ति वह जो पौधारोपण करें – प्रणेश शुक्ला 

सिध्दार्थ नगर।

रिपोर्ट: बुद्धेश मणि पाण्डेय जिला प्रभारी

वन्दे भारत लाइव टीवी न्यूज।

दुनिया का सबसे अमीर व्यक्ति वह जो पौधारोपण करें – प्रणेश शुक्ला

पंडित रमापति शुक्ल हरित क्रांति एवं शिक्षक सेवा संस्थान के अध्यक्ष और प्रदेश के प्रसिद्ध पर्यावरण प्रेमी स्वर्गीय रमापति शुक्ल जी के विचारों को जन-जन तक पहुंचने वाले श्री प्रणेश शुक्ला जी ने आज अपने संस्थान के द्वारा पूरे प्रदेश में दर्जनों जगह सैकड़ो पौधारोपण कराया है।

इस अवसर पर उन्होंने कहा की दुनिया का सबसे अमीर व्यक्ति वह है जो पौधारोपण करता है क्योंकि उसके द्वारा रोपित पौधों का लाभ हजारों अनजान लोग हर वर्ष लेते हैं फल या छाया के रूप में। उन्होंने यह भी कहा कि जल्द वह एक जन जागरण के रूप में पौधारोपण अभियान की शुरुआत करेंगे जिसमें उनसे जुड़े हुए हर युवा हर महीने एक पौध लगाएंगे और उसकी देखरेख करके उसको वृक्ष बनाने का प्रयास करेंगे।

जनपद चित्रकूट महोबा प्रयागराज बलरामपुर महाराजगंज गोरखपुर संत कबीर नगर आदि जगहों पर वृक्षारोपण किए गए हैं प्रमुख रूप से लवकुश मिश्रा दीपक महतो अमित प्रजापति, अनुभव पांडे, सुधीर मिश्रा, बुद्धेश मणि, आदि लोगों ने विशेष अभियान के रूप में एक पौधा मां के नाम को सफल किया

Back to top button
error: Content is protected !!