A2Z सभी खबर सभी जिले कीअन्य खबरेजबलपुरडिंडोरीनरसिंहपुरबालाघाटभोपालमंडलामध्यप्रदेशसिवनी

कलेक्टर सोमेश मिश्रा ने किया बाढ़ प्रभावित रतनपुर चौकी स्कूल का दौरा, राहत कार्यों में तेजी लाने के निर्देश

मंडला, 10 जुलाई 2025– कलेक्टर श्री सोमेश मिश्रा ने नारायणगंज विकासखंड के ग्राम रतनपुर चौकी स्थित बाढ़ प्रभावित स्कूल का निरीक्षण किया। 5 और 6 जुलाई को हुई भारी बारिश के कारण "एक शाला एक परिसर" वाले इस आवासीय स्कूल, छात्रावास और आंगनबाड़ी के पूरे परिसर में पानी भर गया था

मंडला, 10 जुलाई 2025 – कलेक्टर श्री सोमेश मिश्रा ने नारायणगंज विकासखंड के ग्राम रतनपुर चौकी स्थित बाढ़ प्रभावित स्कूल का निरीक्षण किया। 5 और 6 जुलाई को हुई भारी बारिश के कारण “एक शाला एक परिसर” वाले इस आवासीय स्कूल, छात्रावास और आंगनबाड़ी के पूरे परिसर में पानी भर गया था, जिससे स्कूल की सामग्री और बच्चों के बिस्तर आदि खराब हो गए थे।

निरीक्षण के दौरान, कलेक्टर ने स्थिति का जायजा लिया और अधिकारियों को तत्काल वैकल्पिक व्यवस्था करने के निर्देश दिए। उन्होंने जोर दिया कि स्थानीय स्तर पर किसी समकक्ष शासकीय या निजी भवन में आवासीय स्कूल का संचालन सुनिश्चित किया जाए ताकि बच्चों की पढ़ाई प्रभावित न हो।

कलेक्टर ने सहायक आयुक्त जनजातीय कल्याण विभाग को यह भी निर्देश दिया कि बाढ़ के पानी से खराब हुई विद्यार्थियों की उपयोगी सामग्री तुरंत दोबारा उपलब्ध कराई जाए। इसके अतिरिक्त, परिसर के पास लगे ट्रांसफार्मर की ऊंचाई बढ़ाने के लिए उन्होंने विद्युत वितरण कंपनी के अधिकारियों को भी निर्देश दिए, ताकि भविष्य में ऐसी स्थिति से बचा जा सके।

इस अवसर पर विधायक निवास श्री चैन सिंह वरकड़े, अपर कलेक्टर श्री राजेंद्र कुमार सिंह, एसी ट्राईबल श्रीमती वंदना गुप्ता सहित संबंधित अधिकारी मौजूद थे। कलेक्टर के इन त्वरित निर्देशों से यह सुनिश्चित होगा कि बाढ़ प्रभावित बच्चों को जल्द से जल्द सुरक्षित और उपयुक्त शैक्षणिक वातावरण मिल सके।

Back to top button
error: Content is protected !!