
वंदेभारतलाइवटीव न्युज नागपुर -: 18 अगस्त सोमवार 2025-: प्राप्त हुई जानकारी के अनुसार सीपी राधाकृष्णन जी एनडीए गठबंधन दल के उपराष्ट्रपति पद के लिए उम्मीदवार होंगे। रविवार 17 अगस्त 2025 को भाजपा संसदीय दल की बैठक में उनके नाम का ऐलान किया गया। संसदीय दल की हुई बैठक के बाद भाजपा अध्यक्ष जेपी•नड्डा जी ने सीपी राधाकृष्णन जी का नाम उपराष्ट्रपति के लिए ऐलान किया। राधाकृष्णन जी 21 अगस्त को अपना नामांकन पत्र दाखिल करेंगे। उपराष्ट्रपति पद के लिए 09 सितंबर 2025 को होना है। चुनाव के बाद मतगणना भी उसी दिन की जायेगी। नामांकन दाखिल करने की अंतिम तारीख 21 अगस्त है। 25 अगस्त तक नाम वापस लिये जा सकते है। सीपी राधाकृष्णन जी वर्तमान मे महाराष्ट्र राज्य के राज्यपाल हैं। उनका जन्म 20 अक्टूबर 1957 को तमिलनाडु के तिरूवर में हुआ था। 16 वर्ष की आयु मे ही उन्होनें आरएसएस की शुरुआत कर दी । कोयंबटूर संसदीय क्षेत्र से वे दो बार सांसद भी रह चुकें हैं। राधाकृष्णन जी वर्ष 2004 से लेकर 2007 तक भारतीय जनता पार्टी प्रदेश अध्यक्ष रहे हैं। राधाकृष्णन जी जुलाई 2024से महाराष्ट्र राज्य के राज्यपाल है। इसके पहले वे झारखंड के राज्यपाल के थे । उपराष्ट्रपति यह चुनाव जगदीश धनखड़ के त्याग पत्र देने के कारण हो रहा है। जगदीश धनखड़ ने 21 जुलाई 2025 को अपने पद से त्यागपत्र पत्र दे दिया था।