A2Z सभी खबर सभी जिले कीअन्य खबरेनागपुरमहाराष्ट्रसड़क परिवहन

27 सितंबर शाम को उत्सव कार्यक्रमों, संघ के पथ संचालन के कारण सड़कों पर अत्यधिक भीड़ होने की संभावना है

यातायात पुलिस ने दो घंटे पहले गंतव्य के लिए निकलने की अपील की है


++++++ शुक्रवार 26सितंबर 2025, नागपुर +++++++
कल 27 सितंबर 2025, शाम के समय में उत्सव कार्यक्रमों के साथ आरएसएस के पथ संचालन के चलते नागपुर के वर्धारोड, वेरायटी चौक,यशवंत स्टेडियम, हॉकी ग्राउंड, तथा आसपास के क्षेत्रों के सड़कों पर अत्यधिक भीड़ रहने की संभावना जताई जा रही है । इसको ध्यान में रखते हुए यातायात पुलिस विभाग के उपायुक्त लोहित मतानी ने सूचना जारी करके कहा कि उत्सव कार्यक्रमों और आरएसएस के पथ संचालन को को देखते हुए नागरिकों को यह सलाह दी जाती है कि वे अपने गंतव्य स्थान तक पहुंचने के लिए कम से कम दो घंटे पहले निकलें, जिससे मार्ग में भीड़ भाड़ में परेशानी से बच सकें। खासकर कल शाम शाम छह बजे से रात नौ बजे के दौरान अधिक भीड़ होने की संभावना है।

अनंतपद्मनाभ

D Anant Padamnabh, village- kanhari, Bpo-Gorakhpur, Teh-Pendra Road,Gaurella, Distt- gpm , Chhattisgarh, 495117,
Check Also
Close
Back to top button
error: Content is protected !!