सोनभद्र। सदर कोतवाली क्षेत्र के हिंदुआरी पुलिस चाैकी के समीप गिट्टी-बालू लदे वाहनों से अवैध वसूली का मामला सामने आया है। पुलिस के नाम पर हो रही वसूली के इस मामले में एक व्यक्ति पर केस दर्ज किया गया है। जिले में खनिज का परिवहन करने वाले वाहनों से अवैध धन उगाही के मामले थमने का नाम नहीं ले रहे हैं। कभी खनन बैरियर पर वसूली तो कभी फर्जी एआरटीओ बनकर वसूली की बात सामने आती है। इस बीच कोतवाली पुलिस ने हिंदुआरी चौकी के पास पुलिस के नाम पर अवैध वसूली करने वाले एक व्यक्ति पर केस दर्ज किया है। तहरीर में हेड कांस्टेबल आशीष यादव ने बताया कि वे 18 मई की रात पिकेट निगरानी में हिंदुआरी तिराहे पर मौजूद था। एक व्यक्ति वाराणसी और राॅबर्ट्सगंज की ओर से आने वाले खनिज वाहनों को रोककर बातचीत करता था फिर वहां से हट जाता था। बताया कि दो दिन पूर्व कुछ चालकों ने बताया था कि पुलिस के नाम पर एक व्यक्ति चालकों से वसूली करता है। चालकों ने बताया कि यह वही व्यक्ति है, जो पुलिस के नाम पर वसूली करता है। बताया कि आरोपी की पहचान हिंदुआरी निवासी राकेश पटेल के रूप में हुई। मामले में पुलिस ने जान से मारने की धमकी और अवैध वसूली के आरोप में केस दर्ज किया है।